सीबीआई का सर्च ऑपरेशन: राजसमंद में साइबर फ्रॉड कॉल सेंटर का हुआ पर्दाफाश
साइबर फ्रॉड करने वालों की तादाद में दिनों-दिन बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में राजस्थान पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर इन ठगों से बचने के लिए अपील कर रही है, तो वहीं इन ठगों के खिलाफ शिकायत दर्ज होते ही प्रभावी कार्रवाई करते हुए अपराधियों को पकड़कर सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है.
Rajsamand: राजस्थान में साइबर फ्रॉड करने वालों की तादाद में दिनों-दिन बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में राजस्थान पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर इन ठगों से बचने के लिए अपील कर रही है, तो वहीं इन ठगों के खिलाफ शिकायत दर्ज होते ही प्रभावी कार्रवाई करते हुए अपराधियों को पकड़कर सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है. इसके बाद भी साइबर ठग अपने काम को अंजाम दे रहे हैं.
यह भी पढे़ं- Gold-Silver Price Update: ऐसा मौका फिर नहीं मिलेगा, दिवाली से पहले खरीद लें सोना-चांदी, बढ़ने लगे हैं दाम
इन ठगों पर नकेल कसने के लिए जांच एजेंसी द्वारा समय समय पर कार्रवाई की जा रही है और इसी के चलते साइबर फ्रॉड मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई द्वारा कार्रवाई की गई. बता दें कि यह कार्रवाई विदेश की एजेंसी इंटरपोल और एफबीआई की रिपोर्ट पर भारत में सीबीआई द्वारा की गई है. मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई द्वारा लगभग 105 लोकेशन पर एक साथ सीबीआई का सर्च ऑपरेशन चला.
इस कार्रवाई में जहां-जहां सीबीआई की टीम ने दबिश दी थी, वहां पर स्थानीय पुलिस ने उनका सहयोग किया. जानकारी के अनुसार सीबीआई द्वारा यह कार्रवाई राजस्थान, पंजाब, गुजरात, कर्नाटक, असम सहित अन्य प्रदेश में की गई. बता दें कि राजस्थान के राजसमंद में भी सीबीआई की टीम ने दबिश दी और यहां पर भी एक कॉल सेंटर का खुलासा हुआ.
साथ ही मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई टीम ने हाउसिंग बोर्ड स्थित भंवर सिंह देवड़ा नाम के व्यक्ति के घर पर दबिश दी और इस दौरान कॉल सेंटर से करीब डेढ़ करोड़ की नकदी और डेढ़ किलोग्राम सोना बरामद किया गया है, तो वहीं इसके बाद उनके गांव अमलाई में स्थित उनके फार्म हाउस पर फर्जी कॉल सेंटर की जानकारी मिलने पर कार्रवाई की गई. आपको बता दें कि ऑनलाइन फ्रॉड के मामले में देवड़ा पर राजस्थान पुलिस पहले भी कार्रवाई कर चुकी है.
जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ेंः
Viral Story: दादी के गर्भ में पोती: अपने ही बेटे की झोली भरने जा रही मां, 56 साल में हुई गर्भवती