Rajsamand: संसद के मानसून सत्र के प्रथम दिन ही राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख भाई मांडवीया से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने राजसमंद में राजकीय मेडिकल कॉलेज खुलवाने के संबंध में पुन आग्रह किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मुलाकात के दौरान सांसद दीया कुमारी ने कहा कि तकनीकी कारणों से राजसमन्द को अभी तक केंद्र सरकार की मेडिकल कॉलेज योजना का लाभ नहीं मिला है. राजसमन्द में राजकीय मेडिकल कॉलेज खोलने में आ रही बाधाओं को दूर करने की मांग करते हुए सांसद दीया कुमारी ने कहा कि राजसमन्द में मेडिकल कॉलेज होना अति आवश्यकता है लेकिन सरकारी नियमों में आंशिक संशोधन के बिना यह सम्भव नहीं हो पा रहा है.


नियमों में मामूली संशोधन से राजसमन्द को बड़ी सौगात मिल सकती है. सांसद दीया कुमारी ने कहा कि चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य लाभ की दृष्टि से यह बड़ा कार्य होगा. वहीं केंद्रीय मंत्री मनसुखभाई मंडाविया ने सांसद दीया कुमारी को विश्वास दिलाते हुए कहा कि इस सम्बंध में सकारात्मक कदम उठाते हुए अतिशीघ्र निर्णय लिया जाएगा.


Reporter-Devendra Sharma


ये भी पढ़ें- राष्ट्रपति चुनाव को लेकर CM गहलोत का बड़ा बयान


अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें