राजसमंद में हेरिटेज गेट से होगा `अतिथि देवो भवः`
देश-प्रदेश के बड़े शहरों और तीर्थ स्थलों के शहर और नगर के प्रवेश मार्गों पर बने प्रवेश दरवाजों की तर्ज पर अब द्वारिकाधीश प्रभु की नगरी राजसमंद में सभी प्रवेश मार्गों पर प्रवेश द्वार निर्माण का निर्णय किया जाएगा.
Rajsamand: जिले में नगर परिषद की ओर से शहर की सुंदरता बढ़ाने के साथ ही बाहर से आने वालों के स्वागत और तीर्थ नगरी की छवि बनाने को लेकर, शहर में पांच प्रवेश द्वारों का निर्माण करने का निर्णय किया गया है. इसको लेकर प्रवेश द्वारों की डिजाइन एवं इनके निर्माण को लेकर कवायद भी शुरू की जा चुकी है. इस संदर्भ में नगर परिषद सभापति अशोक टाक ने बताया कि देश-प्रदेश के बड़े शहरों और तीर्थ स्थलों के शहर और नगर के प्रवेश मार्गों पर बने प्रवेश दरवाजों की तर्ज पर अब द्वारिकाधीश प्रभु की नगरी राजसमंद में सभी प्रवेश मार्गों पर प्रवेश द्वार निर्माण का निर्णय किया जाएगा.
शहर में पांच प्रमुख प्रवेश के मार्गों पर हेरिटेज गेट का निर्माण करवाया जाएगा. सभी प्रवेश द्वार विरासत के दृश्य व हेरिटेज लुक के अनुसार बनवाए जाएंगे. इसको लेकर निर्माण से पूर्व दरवाजों की डिजाइन को लेकर काम शुरू कर दिया गया है, जिसके पूर्ण होने पर निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. प्रवेश द्वारों के निर्माण पर करीब 01 करोड़ 15 लाख रुपए की लागत आएगी, जो नगर परिषद के विकास फण्ड के माध्यम से उपलब्ध करवाया जाएगा.
ये भी पढ़ें : राजसमंद: भाई को पेड़ पर लटका मिला बहन का शव, इलाके में फैली सनसनी
हेरिटेज गेट निर्माण के तहत नाथद्वारा रोड़ पर सोमनाथ चौराहा से आगे सर्विस रोड़ के पास प्रवेश द्वार का निर्माण होगा, राजनगर में सौ फीट रोड़ पर बजरंग चौराहा के पास, स्टेशन रोड़ पर जेके सर्किल के पास, भीलवाड़ा रोड़ पर पन्नाधाय सर्किल के पास तथा केलवा रोड़ पर फोरलेन से पहले सेवाली से नौचौकी की ओर आने वाले मार्ग पर प्रवेश द्वार का निर्माण करवाया जाएगा. प्रवेश द्वारों के निर्माण के साथ ही इन स्थानों पर शहर के प्रमुख स्थलों की संक्षिप्त जानकारी एवं संबंधित प्रवेश द्वार से प्रत्येक स्थल की दूरी आदि की जानकारी भी उपलब्ध करवाई जाएगी. हेरिटेज गेट में प्रभु श्रीद्वारिकाधीश मंदिर, नौचौकी, इरिगेशन गार्डन, महाराणा राजसिंह पैनोरमा के साथ ही शहर के प्रमुख दर्शनीय स्थल आदि शामिल होंगे.
Reporter - Devendra Sharma
राजसमंद की खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
ये भी पढ़ें : Baran : बकाया मांगने पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला, चाकूबाज बीवी पर मामला दर्ज
ये भी पढ़े: राजस्थान के इस गांव में 36 घंटे तक होता रहा गैस रिसाव, लोगों की सांस फूली, फसलें बर्बाद