Kumbhalgarh: मुस्लिम समाज ने निकाली तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के लगे नारे
जुलूस में जवान और बुजुर्ग तिरंगा हाथ में लिए देशभक्ति के नारे लगाते हुए डीजे की थाप पर देश भक्ति से झूमते हुए नजर आए.
Kumbhalgarh: राजसमंद के आमेट उपखंड पर आज आजादी के अमृत महोत्सव पर मुस्लिम समाज आमेट द्वारा गाजे बाजे के साथ तिरंगा यात्रा रैली बाइक द्वारा निकाली गई. जो मदीना मस्जिद, रेलवे स्टेशन से एक जुलूस के रूप में गाजे बाजे के साथ रेलवे स्टेशन, पुलिस थाना, बस स्टैंड ,लक्ष्मी बाजार ,होली थान, तकिया रोड,गौसिया रिज्विया अंजुमन पर पहुंची. इस दौरान जुलूस में जवान और बुजुर्ग तिरंगा हाथ में लिए देशभक्ति के नारे लगाते हुए डीजे की थाप पर देश भक्ति से झूमते हुए नजर आए. मुस्लिमों द्वारा तिरंगा यात्रा त्योहार के रूप में मनाई गई.
इस दौरान मदीना मस्जिद सदर इलाही बख्श कुरेशी, नगर पालिका उप चेयरमैन मिरु भाई मंसूरी, अधिवक्ता शराफत हुसैन फौजदार,पूर्व सदर जहूर सोरगर,निर्वतमान पार्षद ताहिर सोरगर,फिरोज शेख,अल्ताफ पठान,मुस्लिम महासभा के जाफ़र खान फोजदार,जिला उपाध्यक्ष फारुख पठान,फारुख शाह, इरफान मंसूरी राजनगर,तौसीफ रजा,इरफान मंसूरी,कयाम कुरेशी, यासीन मंसूरी,अब्दुर्रहमान उस्ता,मोईन रजा,अमजद मंसूरी,मुस्लिम महासभा ब्लॉक उपाध्यक्ष आजाद शाह,रफीक काजा मौजूद रहे.
Reporter- Devendra Sharma
ये भी पढ़ें- इंदर मेघवाल की मौत पर बोले सचिन पायलट - 'सिर्फ खानापूर्ति नहीं, न्याय चाहिए'
ये भी पढ़ें- Azadi Ka Amrit Mahotsav: दुल्हन की तरह सजी 'पिंकसिटी', तिरंगे के रंग में रंगा जयपुर
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें