पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए किए 13 राउंड फायर, लाइव फिल्मी स्टाइल में चला..
Rajsamand: राजसमंद में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. पुलिस ने 13 राउंड फायर किए. बदमाश काले रंग की कार में थे.
Rajsamand: नागौर में कोर्ट परिसर के बाहर हुई गैंगवार ने प्रदेशभर में सनसनी फैला दी है. नागौर कोर्ट परिसर के बाहर गोलीकांड कर फरार हुए बदमाशों को पकड़ने ने लिए राजस्थान पुलिस ने प्रदेशभर में हाई अलर्ट जारी किया हुआ है और ए श्रेणी की नाकाबंदी की हुई है. इसी के चलते राजसमंद पुलिस को भीलवाड़ा पुलिस द्वारा कुछ संदिग्ध युवकों के राजसमंद सीमा में प्रवेश होने का इनपुट मिला था.
राजसमंद पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देशन पर जिले में ए श्रेणी की नाकाबंदी की गई और पांच संदिग्ध युवकों को डिटेन किया गया. इनके पास से एक काले रंग की स्कॉर्पियो भी जब्त की गई है. फिलहाल इन पांचों संदिग्ध युवकों से पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देशन में प्रारंभिक पूछताछ जारी है. जानकारी के अनुसार राजसमंद जिले कुंवारिया थाना इलाके में थानाधिकारी लालूराम जाट के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा रूपाखेड़ा टोल नाके के पास नाकाबंदी की जा रही थी तो उसी दौरान एक काले रंग की स्कॉर्पियो तेजी से आती है. जब पुलिस के जवानों ने इसे रोकने का इशारा किया तो यह कार नहीं रूकी.
इसके बाद पुलिस को करीब 13 राउंड फायर करने पड़े. पुलिस ने सबसे पहले 12 राउंड हवा में फायर किए इसके बाद 01 गोली गाड़ी के टायर में मारी गई. उसके बाद गाड़ी अनियंत्रित होकर मौके पर ही रूक गई और इन पांचों संदिग्ध युवकों को डिटेन कर लिया गया. सूत्रों के अनुसार राजसमंद पुलिस को फिलहाल अभी तक नागौर गैंगवार प्रकरण में इन संदिग्ध युवकों से कोई इनपुट नहीं मिला है.
ये भी पढ़ें- नीमकाथाना: बलात्कार और पॉस्को मामले में पाटन पुलिस ने की कार्रवाई, दो आरोपियों को किया गिरफ्तार