Nathdwara News : राजसमंद के नाथद्वारा विधानसभा में श्रीगोवर्धन राउमावि (अंग्रेजी माध्यम) का लोकार्पण कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से हुआ. लोकार्पण कार्यक्रम में स्थानीय लोगों के साथ साथ विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया. बता दें कि ये वो स्कूल हैं, जिसमें राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने अपनी स्कूली शिक्षा प्राप्त की है और आज डॉ. सीपी जोशी के प्रयास के चलते इस स्कूल का लोकार्पण हुआ.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें कि श्रीनाथजी मंदिर मंडल के स्कूल के निर्माण के लिए लगभग 5 से 6 करोड़ लगाए हैं, जिसके चलते आज पूरा भवन नये भवन में बनकर तैयार हो गया. सबसे खास बता ये है कि ये स्कूल का भवन लगभग मात्र 17 महीने में बनकर तैयार हुआ है, इसके लिए स्थानीय लोगों ने श्रीनाथजी मंदिर मंडल, डॉ. सीपी जोशी और बीडी कल्ला का आभार व्यक्त किया है.


विद्यालय का लोकार्पण श्रीनाथजी मंदिर के महाराज चरंजीवी गोस्वामी 105 विशाल बावा, राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी और मंत्री बीडी कल्ला द्वारा किया गया. तो वहीं इस दौरान मंत्री उदयलाल आंजना, मंत्री लालचंद कटारिया, मिराज ग्रुप के सीएमडी मदन पालीवाल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता देवकीनंदन गुर्जर, जिलाध्यक्ष हरिसिंह राठौड़, राजसमंद कलेक्टर नीलाभ सक्सेना, पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, मंदिर मंडल सीईओ जितेंद्र ओझा, मंदिर मंडल खर्च भंडार अधिकारी सुधाकर शास्त्री, नगर पालिका चेयरमैन मनीष राठी सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे.


मीडिया से वार्ता के दौरान श्रीनाथजी मंदिर के महाराज चिरंजीवी गोस्वामी 105 विशाल बावा ने बताया कि विद्या ग्रहण करने के लिए प्रभु श्रीकृष्ण को भी संदीपनी आश्रम पधारना पड़ा था तो हम तो साधारण जीव हैं, आप इससे अनुमान लगा सकते हैं शिक्षा का हमारे जीवन में कितना महत्व हैं. विद्या ग्रहण करने के बाद ही सभी सुखों की प्राप्ति हो सकती है, इसलिए हमारे जीवन में विद्या का महत्व है, आपको बता दें कि लगभग श्रीनाथजी मंदिर मंडल के द्वारा शिक्षा, चिकित्सा इत्यादि क्षेत्र में बढ़चढ़कर सहयोग किया जाता है और आगे भी यह सहयोग जारी रहेगा.


तो वहीं लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने बड़ा ऐलान किया, उन्होंने इस अंग्रेजी विद्यालय में आर्ट फैकल्टी जिसमें हिस्ट्री, जोग्राफी और पॉलिटिकल साइंस की मंजूरी जल्द दे दी जाएगी और इतना ही नहीं आर्ट फेकल्टी में जिस जिस विषय की मांग की जाएगी उसे भी मंजूर कर दिया जाएगा, इसके साथ ही राजकीय प्राथमिक विद्यालय भूरियों का भाग संस्कृत विद्यालय को संस्कृत का उच्च प्राथमिक विद्यालय की घोषणा कर दी गयी. तो वही रेलमगरा में स्थित छोगाखेड़ा की राजकीय प्राथमिक विद्यलाय 8वीं तक है, उसे सीनियर हायर सैकेडरी बनाने की घोषणा की.


आपको बता दें कि नि.ली.गो.ति.108 श्री गोवर्धन लालजी महाराज श्री नित्य लीलास्थ गोस्वामी तिलकायत श्री गोवर्धन लाल जी महाराज श्री का युग नाथद्वारा एवं मेवाड़ में शिक्षा एवं साहित्य में स्वर्ण युग काल कहलाता है, श्री के कार्यकाल में नाथद्वारा में शिक्षा के क्षेत्र में सर्वाधिक उन्नति हुई और श्री के द्वारा ही नाथद्वारा में सर्वाधिक विद्यालयों का निर्माण कराया गया. श्रीगोवर्धन लालजी महाराज श्री के समय में उदयपुर एवं कांकरोली में भी कई शिक्षण संस्थानों को अनुदान एवं उनकी आवश्यकताओं के अनुरूप उनको खूब सहायता प्रदान की गई.


श्री के समय हिंदी भाषा की उन्नति के लिए विशेष प्रयास किए गए एवं कई राष्ट्रीय कवि एवं साहित्यकारों को उन्होंने प्रश्रय दिया, जिसमें उस समय के प्रसिद्ध राष्ट्रीय साहित्यकार भारतेंदु बाबू हरिश्चंद्र एवं काशी विश्वविद्यालय के संस्थापक मदन मोहन मालवीय जी श्री के समय नाथद्वारा पधारे और महाराज श्री का उन्हें आशीर्वाद प्राप्त हुआ.


विक्रम संवत 1839 को स्थानीय उचितकारिणी सभा में पूज्य पाद श्री गोवर्धन लाल जी महाराज के नेतृत्व में भारतेंदु बाबू हरीश चंद्र को अध्यक्ष पद दिया गया था, आज भी नाथद्वारा नगर की शिक्षा की रीड की हड्डी कहे जाने वाले विद्यालय जिसमें प्रमुख रुप से श्री गोवर्धन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नाथद्वारा, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय नाथद्वारा, संस्कृत विद्यालय, गोवर्धन पुस्तकालय श्री गोवर्धन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़ा बाजार, श्रीनाथजी मंदिर का विद्या विभाग एवं सुदर्शन यंत्रालय प्रमुख है, जिसमें श्री गोवर्धन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नाथद्वारा अपने 100 वर्ष पूर्ण करने को है.