Rajsmand Panther Movement : राजसमंद जिले के नाथद्वारा इलाके में स्थित लालबाग में पैंथर के मूवमेंट के चलते लोगों में भय का माहौल है. बता दें कि रिहायशी इलाके में दो श्वानों को इस पैंथर के द्वारा शिकार किया गया है. एक घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में पैंथर का मूवमेंट कैद होने से इलाके में भय का माहौल बना हुआ है. भय का माहौल इतना बढ़ गया है कि इस इलाके के लोग रात भर जाग रहे है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे में नाथद्वारा के वार्ड 38 के निवासियों ने इसकी सूचना स्थानीय पार्षद पूरण श्रीमाली को दी, जिसके बाद पार्षद श्रीमाली मौके पर पहुंचे और वन विभाग के अधिकारियों को इसके बारे में जानकारी दी तो वहीं वार्डवासियों ने वन विभाग के अधिकारियों से पैंथर को पकड़ने के लिए इलाके में पिंजरा लगवाने की मांग की है. फिलहाल वन विभाग के अधिकारी सूचना मिलते ही हरकत में आ गए हैं. वन विभाग के अधिकारी पैंथर को पकड़ने के प्रयास में जुट गए हैं.


ये भी पढ़ें- राजसमंद में नकाबपोश बदमाशों ने लूटे 50 हजार रुपये, पीड़ित को आई गंभीर चोटें

लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि इलाके में पैंथर परिवार का बसेरा है. पहले भी पैंथर इलाके में विचरण करते देखा गया था. पैंथर के बस्तियों में आने से बस्तियों के लोग एक ओर जहां दहशत में है, तो वहीं डरे और सहमे हुए भी हैं. लोग पूर्व में भी कई बार वन विभाग से और जिला प्रशासन से पैंथर को पकड़ने की गुहार लगा चुके हैं. हालांकि एक पैंथर को पूर्व में वन विभाग द्वारा पिंजरे में कैद कर लिया था. बताया जा रहा है पैंथर कई पशुओं का शिकार भी कर चुका है, लेकिन एक बार फिर पैंथर बस्तियों में पहुंचने लगा है.


Reporter- Devendra Sharma


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें