PM Modi Rajasthan Visit: राजस्थान में पीएम मोदी मौजूद हैं. राजसमंद में पीएम मोदी के दौरे को लेकर पूरा माहौल बना हुआ है. नाथद्वार में बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता मौजूद हैं. वहीं राजपल कलराज मिश्र, सीएम अशोक गहलोत भी पीएम की आगुवाई के लिए साथ में हैं. आज सीएम गहलोत भी पीएम मोदी के साथ मंच साझा करेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आदिवासी वोटर्स अहम



आपको बता दें कि पीएम का राजस्थान का ये तीसरा दौरा है. पीएम मोदी का ये दौरा राजस्थान विधानसभा चुनाव से भी जोड़कर काफी अहम है.क्योंकि जहां पीएम मोदी की जनसभा है वह क्षेत्र आदिवासी वोटर्स का क्षेत्र है. इस लिए पीएम मोदी आदिवासी वोटर्स को साधने का पूरा प्रयास करेंगे.नाथद्वारा के दामोदर लाल स्टेडियम में आयोजित हो रहा है. समारोह सभा स्थल पर अभी से ही लोगों का पहुंचना शुरू हो चुका है.


शांतिवन परिसर और पीएम का कनेक्शन


मिली जानकारी के अनुसार करीब 11:45 बजे वह नाथद्वारा में विभिन्न विकास पहलों का लोकार्पण और शिलान्यास किया है. इसके बाद करीब 3:15 बजे प्रधानमंत्री आबू रोड स्थित ब्रह्मा कुमारियों के शांतिवन परिसर का दौरा करेंगे. पीएम मोदी के आगमन पर सीएम अशोक गहलोत, विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी भी हैं. साथ में राजपाल कलराज मिश्र भी नाथद्वारा पहुंचे. 



शांतिवन परिसर से पीएम मोदी का काफी धार्मिक जुड़ाव है. पीएम पहले भी यहां अक्सर आते रहे हैं. चार दशक बाद देश का कोई पीएम श्रीनाथ जी के मंदिर के दर्शन करने के लिए पहली बार पहुंचा है.


परियोजनाओं का उद्घाटन


प्रधानमंत्री 5500 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इन परियोजनाओं का फोकस क्षेत्र में बुनियादी ढांचे और कनेक्टिविटी को मजबूत करने पर होगा. सड़क और रेलवे क्षेत्र की परियोजनाओं से माल और सेवाओं की आवाजाही में भी सुविधा होगी, जिससे व्यापार और वाणिज्य को बढ़ावा मिलेगा और क्षेत्र में लोगों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.