Rajsamand News : राजसमंद जिला मजिस्ट्रेट नीलाभ सक्सेना ने एक आदेश जारी कर जिले में दीपावली 24 अक्टूबर के पर्व और 25, 26 अक्टूबर को गोर्वधनपूजा और भैयादूज पर्व पर कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट से समन्वय रखते हुए कानून और शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जारी ओदशानुसार मुख्य निष्पादन अधिकारी, मंदिर मण्डल नाथद्वारा संपूर्ण श्रीनाथ मंदिर परिसर एवं न्युकोटेज परिसर के लिए, उपखण्ड मजिस्ट्रेट नाथद्वारा श्रीनाथ मंदिर परिसर एवं संपूर्ण उपखण्ड क्षेत्र के लिये, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट नाथद्वारा संपूर्ण तहसील क्षेत्र नाथद्वारा के लिये, इसी प्रकार तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट खमनोर संपूर्ण तहसील क्षेत्र खमनोर के लिए, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट देलवाडा संपूर्ण तहसील क्षेत्र देलवाडा के लिये कार्यपालक मजिस्ट्रेट लगाया गया है.


उपखण्ड मजिस्ट्रेट राजसमन्द संपूर्ण उपखण्ड क्षेत्र एवं नगरीय क्षेत्र राजनगर के लिए, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट राजसमन्द संपूर्ण ग्रामीण क्षेत्र एवं नगरीय क्षेत्र कांकरोली के लिए, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट कुंवारीया संपूर्ण तहसील क्षेत्र कुंवारीया के लिये कार्यपालक मजिस्ट्रेट लगाया गया है.


तो वहीं उपखण्ड मजिस्ट्रेट रेलमगरा संपूर्ण उपखण्ड क्षेत्र रेलमगरा व रेलमगरा मुख्यालय के लिए, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट रेलमगरा ग्राम गिलुण्ड, कुरज एवं तहसील क्षेत्र रेलमगरा के लिए, उपखण्ड मजिस्ट्रेट भीम संपूर्ण उपखण्ड क्षेत्र भीम के लिए, तहसीलदार और कार्यपालक मजिस्ट्रेट भीम संपूर्ण तहसील क्षेत्र भीम के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट लगाया गया है.


उपखण्ड मजिस्ट्रेट देवगढ संपूर्ण उपखण्ड क्षेत्र देवगढ के लिए, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट देवगढ संपूर्ण तहसील क्षेत्र देवगढ के लिए, उपखण्ड मजिस्ट्रेट कुंभलगढ संपूर्ण उपखण्ड क्षेत्र कुंभलगढ के लिए, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट कुंभलगढ संपूर्ण तहसील क्षेत्र कुंभलगढ के लिए, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट गढबोर संपूर्ण तहसील क्षेत्र गढबोर के लिए, उपखण्ड मजिस्ट्रेट आमेट संपूर्ण उपखण्ड क्षेत्र आमेट के लिए, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट आमेट संपूर्ण तहसील क्षेत्र आमेट के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है.


ये कार्यपालक मजिस्ट्रेट अपने आंवटित क्षेत्र में कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने में पूर्ण रूप से उत्तरदायी रहेंगे और नायाब तहसीलदार संबधित उपखंड मजिस्ट्रेट के निर्देशन में कार्य करेंगे. इसके साथ ही अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, राजसमन्द इनके समग्र प्रभारी रहेंगे. 


Banswara News : नमाज करके घर जा रहे युवक पर फायरिंग, बाइक सवार बदमाश फरार