Rajsamnd News: राजस्थान पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल हुआ है.  कार्मिक विभाग ने 65 आईपीएस अधिकारियों को इधर - उधर किया है. इसमें  दो आईपीएस अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें- केंद्र सरकार के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन, प्रधानमंत्री के नाम SI को सौंपा ज्ञापन


आपको बता दें कि राजसमंद जिले की कानून व्यवस्था की कमान अब आईपीएस मनीष त्रिपाठी संभालेंगे. जो कि इससे पहले केकड़ी की कानून व्यवस्था संभाले हुए थे। वहीं राजसमंद के पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी का राजसमंद से चित्तौडगड़ तबादला हो गया है। अब सुधीर जोशी चित्तौड़गढ़ की कानून व्यवस्था को संभालेंगे।


ये भी पढ़ें- Rashifal 16 February 2024 : 16 फरवरी 2024 के दिन इन राशियों पर होगी लक्ष्मी कृपा, तुला-मकर-कर्क का बनेगा दिन


बता दें कि आईएएस के बाद एक बार फिर बड़े स्तर पर आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. कार्मिक विभाग ने 65 आईपीएस अधिकारियों के तबादले की सूची जारी की है, जबकि दो आईपीएस को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है. वहीं, एक अन्य आदेश में एक आरएएस को निलंबित किया है. आदेश में 39 जिलों के पुलिस अधीक्षक बदले हैं, जबकि 6 आईपीएस को पदोन्नति पर पोस्टिंग मिली है. वहीं, 9 डीसीपी बदले गए हैं.


ये भी पढ़ें- केंद्र सरकार के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन, प्रधानमंत्री के नाम SI को सौंपा ज्ञापन