Rajsamand News: विधानसभा चुनाव-2023 के तहत नामांकन वापसी के पश्चात अब चारों विधानसभा सीटों पर कुल 32 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. इन प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन हो चुका है. भीम में 10, कुंभलगढ़ में 9, राजसमंद में 8 और नाथद्वारा में 5 प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सांख्यिकी प्रकोष्ठ प्रभारी द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार भीम विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी से मनोहर सिंह रावत, कांग्रेस से सुदर्शन सिंह रावत, भाजपा से हरी सिंह रावत, बसपा से हुकमाराम साल्वी, लोक जन शक्ति पार्टी से गोविंद सिंह, निर्दलीय घनश्याम सिंह, निर्दलीय रावत दिलीप सिंह सीसोदिया, निर्दलीय सुदर्शन सिंह रावत पिता पुष्पेंद्र सिंह चौहान, निर्दलीय हरी सिंह रावत पिता नाथु सिंह, निर्दलीय हरी सिंह रावत पिता पन्ना सिंह प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। इस प्रकार यहां कुल 10 प्रत्याशी हैं.

कुंभलगढ़ में बसपा से नारायण लाल बलाई, कांग्रेस से योगेंद्र सिंह परमार, भाजपा से सुरेन्द्र सिंह राठौड़, भारतीय ट्राइबल पार्टी से चमन दाना, भारत आदिवासी पार्टी से डॉ राम मीणा, निर्दलीय अनोप सिंह, निर्दलीय तेज राज कलाल, निर्दलीय नीरज सिंह राणावत, निर्दलीय प्रकाश चंद्र वैष्णव चुनाव लड़ेंगे। इस प्रकार यहां कुल 9 प्रत्याशी हैं.


ये भी पढ़ें- राजस्थान की 200 सीटों पर इस बार 1875 उम्मीदवार चुनावी मैदान में, जिनमें सिर्फ 183 महिलाएं

राजसमंद विधानसभा सीट के लिए आप से डॉ घनश्याम मुरडिया, भाजपा से दीप्ति माहेश्वरी, कांग्रेस से नारायण सिंह भाटी, बसपा से विनोद सोनवाल, राइट टू रिकॉल पार्टी से मनीष पांडेय, निर्दलीय जितेंद्र कुमार खटीक, निर्दलीय दिनेश बड़ाला, निर्दलीय मनोज कुमावत चुनाव लड़ रहे हैं। इस प्रकार यहां कुल 8 प्रत्याशी हैं.

नाथद्वारा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस से डॉ सी पी जोशी, बसपा से बाबूलाल साल्वी, भाजपा से विश्व राज सिंह मेवाड़, निर्दलीय जितेंद्र कुमार खटीक, निर्दलीय मोती सिंह चदाना चुनाव लड़ेंगे. इस प्रकार यहां कुल 5 प्रत्याशी हैं.