Rajsamand News: राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत सरकार द्वारा प्रस्तुत राज्य बजट में भीम विधानसभा क्षेत्र में विधायक सुदर्शनसिंह रावत द्वारा प्रयासों से रखी गई मांगे स्वीकृत होने पर बजट उपलब्धियों को लेकर विधायक सुदर्शनसिंह रावत के भीम पहुंचें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कई स्थानों पर जगह-जगह स्वागत किया. सर्वप्रथम कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर ब्लॉक अध्यक्ष अमरसिंह पूर्व अध्यक्ष प्रभुदयाल नागर नगर अध्यक्ष गोपाल सिंह पीटीआई सहित सरपंचगणों द्वारा सम्मान किया गया. जिसके बाद ग्राम पंचायत भीम को नगरपालिका का दर्जा मिलने पर ग्राम पंचायत भीम की और से सरपंच यशोदा कॅवर उप सरपंच भावना मोनी लखूजा समस्त वार्डपंच आदि द्वारा सम्मान किया.


 कस्बे के हनुमान मंदिर पर बार एसोसिएशन अध्यक्ष चौनसिंह सहित पूर्व बार अध्यक्ष भगतसिंह चौहान एवं वरिष्ठ अधिवक्तागणों द्वारा पुष्पहार साफा एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया. इस दौरान संबोधित करते हुए विधायक रावत ने कहा कि तीन चार दशक पुरानी अतिरिक्त जिला एवं सेशन न्यायालय व नगरपालिका की मांग पूर्ण हो चुकी हैं. हमारे क्षेत्र के हजारों सैनिक परिवारों को अपनी विभिन्न कार्यों के लिए उदयपुर की लम्बी दूरी तय करनी पड़ती है. पर अब यह कार्यालय भीम में ही बनेगा.


 जिससे सैनिक परिवारों को राहत मिलेगी. विधायक रावत ने कहा कि आपने जिस चिकित्सालय को नन्दावट जाने से रोकने के लिए संघर्ष किया. वह चिकित्सालय अब उप जिला स्तर का चिकित्सालय बन चुका है. यहां अब उच्च स्तर की चिकित्सा सेवाएं मिल सकेगी. विधायक रावत का सैनिक कार्यालय पर स्वागत किया गया.


 इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भीम में चिकित्सा कर्मियों द्वारा सम्मान किया गया. इस दौरान विधायक रावत का बलाईयों का कुंआ पड़ाव बीओबी सदर बाजार इंद्रा चौक जामा मज्जिद मार्ग तहसील रोड़ बदनोर चौराहा पर दुकानदारों व्यापारियों एवं आमजन द्वारा पुष्पहार व साफा पहनाकर स्वागत अभिनन्दन किया. बजट स्वीकृतियों का आभार व्यक्त किया. 


इस दौरान सरपंच शांता रावत विमला खटीक राकेश सालवी सोहनी देवी कंचन राठौड़ पूर्व सरपंच मोहनसिंह भूपेन्द्रसिंह अधिवक्ता, इन्द्रजीत खत्री हितेश मेहता पूर्व बार अध्यक्ष हेमेन्द्रसिंह नन्दकिशोर सिंह बलवीरसिंह भगतसिंह वृताधिकारी राजेन्द्र सिंह यातायात प्रभारी नेमीचंद खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण सैनी नर्सिग ऑफिसर कुंज बिहारी पंडायत राकेश जीनगर धन्नालाल सेन, भूपेन्द्र सिंह असलम मोहम्मद नारायण शसिंह पटेल पूर्व सैनिक जसवन्त सिंह मोहन सिंह रणजीत सिंह आदि सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.


ये भी पढ़ें- RPSC Senior Teacher exam: आरपीएससी की वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा आज से शुरू, 2 लाख 68 हजार से अधिक छात्र पंजीकृत