RPSC Senior Teacher exam: राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 का आयोजन जारी है. यह परीक्षा आज से 15 फरवरी तक चलेगी. इस परीक्षा के लिए 2 लाख से 68 हजार छात्र पंजीकृत हुए हैं.
Trending Photos
RPSC Senior Teacher exam: राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा वरिष्ठ अध्यापक (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 का आयोजन 12 फरवरी से 15 फरवरी 2023 तक अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा, श्रीगंगानगर, टोंक, एवं उदयपुर जिलों में हो रही है, परीक्षा के सुगम संचालन हेतु 6 विषयों को दो ग्रुपों में वर्गीकृत किया गया है.
ग्रुप-ए में सामाजिक विज्ञान एवं हिन्दी, ग्रुप-बी में विज्ञान, संस्कृत, गणित एवं अंग्रेजी विषय रखे गए हैं. कुल 268683 अभ्यर्थियों को इस परीक्षा के लिए पंजीकृत किया गया है.
आयोग द्वारा जारी निर्देशानुसार परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के नियत समय से 60 मिनट पूर्व तक ही प्रवेश दिया जाएगा. इसके पश्चात किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जा सकेगा. आयोग के संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि 12 फरवरी को सामान्य ज्ञान एवं शिक्षा मनोविज्ञान प्रश्न-पत्र की परीक्षा का आयोजन हुआ.
ग्रुप-ए के 126928 पंजीकृत अभ्यर्थियों लिए प्रातः 10 से 12 बजे तक 398 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन शुरू हुआ. ग्रुप-बी के 128261 पंजीकृत अभ्यर्थियों के लिए 394 परीक्षा केंद्रों पर दोपहर 2 से 4 बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी.
13 फरवरी 2023 को सामाजिक विज्ञान विषय के 80198 पंजीकृत अभ्यर्थियों के लिए 269 परीक्षा केंद्रों पर प्रातः 10 से 12.30 बजे तक तथा हिन्दी विषय के 55961 पंजीकृत अभ्यर्थियों की परीक्षा दोपहर 2.30 से 5 बजे तक 190 परीक्षा केंद्रों पर होगी.
14 फरवरी 2023 को प्रातः 10 से 12.30 बजे तक विज्ञान विषय के 35571 पंजीकृत अभ्यर्थियों की परीक्षा 117 परीक्षा केंद्रों पर एवं दोपहर 2.30 से 5.00 बजे तक संस्कृत विषय के 39715 पंजीकृत अभ्यर्थियों की परीक्षा का आयोजन 132 परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा.
15 फरवरी 2023 को प्रातः 10 से 12.30 बजे तक गणित विषय के 38170 पंजीकृत अभ्यर्थियों की परीक्षा 124 परीक्षा केंद्रों तथा दोपहर 2.30 से 5.00 बजे तक अंग्रेजी विषय के 19034 पंजीकृत अभ्यर्थियों की परीक्षा 61 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.
आधार कार्ड जरूरी
आधिकारियों ने बताया कि अभ्यर्थियों को पहचान के लिए परीक्षा केंद्र पर प्राथमिकता से मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) लेकर उपस्थित होना होगा. मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) नहीं होने की स्थिति में विशेष परिस्थितियों में ही अन्य मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र यथा मतदाता पहचान-पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि के आधार पर प्रवेश अनुमत किया जा सकता है.
मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र के अभाव में परीक्षा केंद्र में किसी भी परिस्थिति में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थियों को राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन की पूर्णतः पालना करनी होगी.