Rajsamand: राजसमंद, भीम विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने शिविर का किया अवलोकनइस दौरान विधायक रावत ने कहा कि आज प्रदेश के लाखों परिवारों की समृद्धि की संवाहक बन चुकी है. गहलोत सरकार प्रदेश के प्रत्येक वर्ग की सामाजिक आर्थिक शैक्षिक समृद्धि को समर्पित है.आज प्रदेश के गरीब और अल्प आय वर्ग के बच्चे विदेशो में शिक्षा अर्जित कर रहे है, जिसका समस्त खर्चा गहलोत सरकार उठा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 आज भीम देवगढ़ में भी सभी वर्गो के विकास के नवीन कीर्तिमान स्थापित हुए है. सरकार का दृढ़ संकल्प है कि समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को महंगाई से राहत मिले. रावत ने कहा की आज इस शिविर में उपखण्ड प्रशासन के साथ ही राजस्व के तहसीलदार ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज के बीड़ीओ महिला एवं बाल विकास के सीडीपीओ शिक्षा विभाग के सीबीईओ पुलिस विभाग के सीओ पीएचडी ऊर्जा कृषि और पीडब्ल्यूडी के एईएन जेईएन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के छात्रावास अधीक्षक परिवहन आरटीओ पशुपालन विभाग के चिकित्सा अधिकारी सहित सभी बीएलओ आपके बीच आकर आपकी समस्याओं को निस्तारित कर रहे है.


 विभिन्न विभागों से जुड़ीं सरकार की सेवाएं जिसके लिए आप पात्रता रखते है. आपको आपके गांव के आकर उपलब्ध करवा रहे है. आपके काम आसानी से हो और आपको दफ्तरों एवं अफसरों के चक्कर नहीं काटने पडें. इसी मंशा के साथ गहलोत सरकार ने इन अधिकारियों को आपके बीच आपके गांव में भेंजा है.


 इस दौरान एसडीएम उम्मेद सिंह राजावत तहसीलदार पारसमल बुनकर सीओ राजेन्द्र सिंह बीडीओ कैलाश पंचारिया ग्राम विकास अधिकारी अंकित सेन सहायक अभियन्ता पीएचईडी धन्ना लाल जाटोलिया सीडीपीओ कीर्ति बारोलिया बीसीएमओ डॉ. प्रवीण कुमार सैनी डोईट प्रोग्रामर ब्रिजेन्द्र सिंह राजीव गांधी युवा मित्र तारा जाग्रत कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष प्रभुदयाल नागर सरपंच सुरेश भाई भाट कनिष्ठ अभियन्ता ऊर्जा विभाग प्रहलाद पण्डायत् महिला पर्यवेक्षक छैला कँवर नायब तहसीलदार जगदीश जीनगर गोविन्द सिंह पारसमल तेली आयुवेद चिकित्सक डॉ. मुख्तियार सिंह कम्पाऊडर इन्द्र सिंह प्रवक्ता धन्नालाल सेन गोपाल सालवी होम्योपैथी चिकित्सक महावीर फुलवारी आदि मौजूद थे.


ये भी पढ़ें- अजमेर में होटल पर मारपीट करने वालों पर बड़ी कार्रवाई, आईएएस-आईपीएस समेत आठ आरोपी सस्पेंड