Bhim: राजसमंद कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने जिले के भीम में बिलियावास में और जस्साखेडा में देर रात तक दौरा कर लंपी रोग से ग्रसित गोवंश के बारे में निरीक्षण कर जायजा लिया और मौजूद स्थानीय प्रशासन व चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि देर रात निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां शांतिनाथ आदिनाथ गोशाला में गायों को देखा और उनके इलाज , दवाइयों ,रोगग्रसित गायों के बारे में विस्तार से जानकारी ली और गौवंश के लिये समुचित प्रबन्ध करने के निर्देश दिये. भीम में उपखंड प्रशासन के साथ लंपी की समीक्षा बैठक की.


इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने उपखंड अधिकारी भीम के साथ लंपी रोग के बारे में स्थिति की जानकारी के लिये बैठक ली. उन्होंने गायों के इलाज गौवंश के लिये साफ सफाई , दवाई , रोग ग्रस्त गो वंश को आइसोलेशन में रखने के साथ अन्य जरूरी निर्देश दिये.


इस अवसर पर उपखंड अधिकारी ,भीम उम्मेद सिंह ने उन्हें लंपी के बारे में किये गये इंतजामों की जानकारी दी. इस अवसर पर तहसीलदार महिपाल सिंह , उपाधीक्षक , राजेन्द्र सिंह , विकास अधिकारी , अजय सिंह , पशु चिकित्सा अधिकारी आदि सम्बन्धित कार्मिक मौजूद रहे.


ये भी पढ़ें- Pushkar: 7 दिनों में दूसरी नाबालिक लड़की लापता, क्या हाथ पर हाथ धर कर बैठी है पुलिस?