Rajsamand: मांग और पूर्ति के राजनीतिक खेल में अमूमन मांगें अटकी ही रहती है लेकिन राजसमंद संसदीय क्षेत्र इस मामले में हमेशा ही भाग्यशाली रहा है. बता दें कि राजसमंद सांसद दीया कुमारी के अथक प्रयासों से राजसमंद संसदीय क्षेत्र को एक बार फिर से बड़ी उपलब्धि प्राप्त हुई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 211 करोड़ रुपए की स्वीकृति


केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने केंद्रीय सड़क अवसंरचना निधि सीआरआईएफ के तहत राजसमंद लोकसभा क्षेत्र को बड़ी खुशखबरी प्रदान करते हुए सांसद दीया कुमारी को पत्र के द्वारा सड़कों की चौड़ाई और सुदृढीकरण के लिए 211 करोड़ रुपए की स्वीकृति की सूचना प्रेषित की है. 


सांसद दीया कुमारी ने जताया आभार


सांसद दीया कुमारी ने पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्री गडकरी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की योजनाएं ग्रामीण और शहरी बुनियादी ढांचे के विकास पर केंद्रित है. यह केंद्र की दूरदर्शी सोच है, जिसका परिणाम राष्ट्र की आर्थिक उन्नति में सहायक सिद्ध होगा. 


आपको बता दें कि एमडीआर 202 केलवाड़ा - ओलादर चौराहा राजसमंद से भादसोड़ा चौराहा चित्तौड़गढ़ वाया सापोल - मुण्डोल - राजनगर - रीको रोड - सोमनाथ चौराहा - जेके सर्कल - रेलमगरा - गिलुण्ड - कपासन - शनि महाराज सड़क चौडाईकरण व सुदृढीकरण कार्य 34.70 किमी. एस एच 49 बीटी रोड़ - मावली से नाथद्धारा तक सड़क सुदृढीकरण कार्य 15.50 किमी,


एसएच 58 जोधपुर से भीम नेशनल हाईवे 8 तक वाया विनाकिया - रजोला - सोजत सिटी - रेंदिरी - भैंसना - सोजत रोड़ - कांटालिया - बाबन तक चौडाईकरण व सुदृढीकरण कार्य 2.50 किमी.एमडीआर 243 उचियाडा - बिलासपुर - कात्यासनी - बुटाटी सडक सुदृढीकरण व चौडाईकरण कार्य 44 किमी.


एसएच 86 मेड़ता सिटी - गोटन रोड़ सुदृढीकरण कार्य 34 किमी.एमडीआर 243 डांगावास से कुडकी डिस्ट्रिक्ट बॉर्डर तक चौडाईकरण व सुदृढीकरण कार्य 9.80 किमी. एमडीआर 244 रेन से पिपाड़ा जिला सीमा तक चौडाईकरण व सुदृढीकरण कार्य 57.90 किमी. एमडीआर 245 मेडतासिटी से चम्पापुर जिला सीमा तक चौडाईकरण व सुदृढीकरण कार्य 21.65 किमी. तक सड़क निर्माण होगा.


यह भी पढ़ेंः Rajasthan Weather News: राजस्थान में फिर आएगा मानसून, इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट


यह भी पढ़ेंः बागेश्वर महाराज पीते हैं ऐसी चाय, आप भी जानें बनाने का अनोखा तरीका


यह भी पढ़ेंः टेस्ट में पहला शतक ठोकने के बाद "राजस्थान रॉयल्स" के शेर का इस अंदाज में हुआ स्वागत