Rajsamand: राजसमंद नगर परिषद सभापति अशोक टांक ने स्टेडियम व नाला सहित अन्य निर्माण कार्यों के लिए 5.86 करोड़ की स्वीकृति डीएमएफटी मद से नगर परिषद को दिलाने के विधायक दीप्ति माहेश्वरी के दावों को झूठ का पुलिंदा बताया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सभापति टांक ने राजसमंद विधायक माहेश्वरी पर विकास कार्यों को लेकर वाहवाही लूटने के लिए मनगढ़ंत बयान अखबारों में जारी करते हुए राजनीति करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि विधायक माहेश्वरी खनिज प्रतिष्ठान कोष (डीएमएफटी) से विविध विकास कार्यों के तहत राजसमंद नगर परिषद को स्टेडियम एवं नाला सहित अन्य निर्माण कार्यों के लिए 5.86 करोड़ रुपए उनके प्रस्तावों पर स्वीकृत किए जाने का दावा करते हुए समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित करते हुए वाहवाही लूटने का प्रयास कर रही हैं. 


जबकि, स्टेडिमय सहित अन्य निर्माण कार्यों के लिए खनिज प्रतिष्ठान कोष से राशि स्वीकृति के लिए प्रस्ताव बनवाकर नगर परिषद की ओर से सीधे ही दिया गया था और इसमें विधायक दीप्ति महेश्वरी की कोई भूमिका नहीं है. इसके बावजूद विधायक गलत ढंग से बयान जारी करते हुए न सिर्फ वाहवाही लूट रही हैं, बल्कि विकास कार्यों में भी राजनीति कर रही हैं. 


उन्होंने इसको लेकर विधायक को चुनौती दी कि अगर उन्होंने किसी प्रकार का प्रस्ताव दिया है तो वो दिखाएं और उसे सार्वजनिक करें. उन्होंने विधायक पर क्षेत्र के विकास कार्यों में कोई रुचि नहीं लेते हुए सिर्फ दूसरों पर आरोप लगाने मात्र की राजनीति करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि विधायक दीप्ति महेश्वरी अपने अब तक के कार्यकाल में शहर में विकास के कोई कार्य नहीं करवा पाई है, जिसके चलते ही वे जनता का ध्यान भटकाने के लिए इस तरह के बयान जारी कर रही हैं.


ये भी पढ़ें- RSMSSB New Website : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की नई वेबसाइट RSSB नाम से शुरू, अब यहीं मिलेगा सबसे तेज अफडेट


य़ह भी पढ़ें- झरने के नीचे नहा कर रातों-रात इन हीरोइनों ने मचाया था बवाल, सींस देख फैंस खो बैठे थे होश


यह भी पढे़ं- हेमा मालिनी की वजह से सुहागरात नहीं मना पाए थे शाहरुख खान, गौरी के सामने रो पड़े थे किंग खान


यह भी पढे़ं- Esha Gupta Photos: ईशा गुप्ता की वो बोल्ड तस्वीरें, जो छुड़ा देती हैं फैंस के पसीने