Rajsamand: छत पर सो रहे थे परिवार के सदस्य, दरवाजे-खिड़की तोड़कर 3 घरों से नकदी और सामान ले गए चोर
Rajsamand News: राजसमंद के चारभुजा थाना क्षेत्र में देर रात चोरों ने तीन मकानों के ताले तोड़कर लाखों का सामान पार कर दिया. बताया जा रहा है कि जिस वक्त चोरी हुई, उस समय परिवार के सदस्य घर की छतों पर सो रहे थे.
Rajsamand: राजसमंद के चारभुजा थाना क्षेत्र में देर रात में अज्ञात चोरों ने जमकर धमाल मचाया और राजसमंद पुलिस को चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए खुली चुनौती दी है. इससे स्पष्ट हो रहा है कि एक बार फिर से चोर गैंग सक्रिय हो गई है. बता दें कि पूर्व में चारभुजा थाना इलाके के अन्य गांवों में चोरी की वारदात हो चुकी है.
छतों पर सो रहे थे परिवार के लोग
बता दें कि तेज गर्मी के कारण ज्यादातर ग्रामीण लोग छतों पर सो रहे थे और उसी का फायदा उठाकर चोरों ने घरों में प्रवेश किया. खिड़की, दरवाजे और ताला तोड़कर मकान के सामान को अस्त व्यस्त कर दिया. तो वहीं मकानों में रखे कीमती और घरेलू सामानों के अलावा नकदी पर भी हाथ साफ कर लिया.
ब्रम्हपुरी मोरेना में हुईं तीनों चोरियां
सुबह जब घर के मालिकों के उठने के बाद गांव में वारदातों का पता चला, तो पुलिस को सूचना दी गई. सूचना के बाद आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों मकानों में हालात का जायजा लिया और टीम गठित कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार चारभुजा के ब्रम्हपुरी मोरेना में तीनों चोरी की वारदातें होना सामने आया है. पुलिस ने संदिग्धों की धरपकड़ कर अनुसंधान शुरू कर दिया है. तो वहीं ग्रामीणों ने लगातार चोरियों के चलते गस्त व्यवस्था बढ़ाने और चोरों के जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.
यह भी पढ़ें-
Ajmer: राजस्थान में दादा की इच्छा पूरी करने के लिए हेलीकॉप्टर से दुल्हनिया लेने मसूदा पहुंचा पोता
जल जीवन मिशन की रैकिंग पर उठे सवाल, अन्य राज्यों की अपेक्षा कौन से नंबर पर है राजस्थान...?