Bhim: राजस्थान रावत राजपूत महासभा के तत्वावधान में शाखा सभा बड़ौदा द्वारा होली स्नेह मिलन समारोह शाखा सभा अध्यक्ष विजय सिंह भाटी की अध्यक्षता और मुख्य अतिथि महासभा प्रदेशाध्यक्ष ठाकुर नाथू सिंह चौहान घाटा एवं विशिष्ट अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष नारायण सिंह सेंदड़ा, प्रदेश महामंत्री नारायण सिंह बग्गड़(उप प्रधान भीम), पूर्व विधायक हरीसिंह रावत, रायपुर प्रधान कमला चौहान, सेंदड़ा सरपंच रतन सिंह भाटी की गरियमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ.शाखा सभा द्वारा महासभा के पदाधिकारियों का साफा माला , ढोल और गाजे बाजे के साथ भव्य स्वागत किया . 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


समारोह में राजस्थानी संस्कृति से सराबोर गैर नृत्य मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा. सम्पूर्ण बड़ोदरा शहर रंगोत्सव के रंग में राजस्थानी परम्परागत गैर नृत्य को देखकर खुशी से झूम उठा. राजपूती वेशभूषा से सज्जित महिलाओं की उपस्थिति ने राजस्थान की संस्कृति का परिचय दिया. महासभा प्रदेशाध्यक्ष ठाकुर नाथू सिंह चौहान ने अपने उद्बोधन में कहा कि सामाजिक और सांस्कृतिक मूल्यों को संवर्धित करने हेतु ऐसे आयोजन करना अतिआवश्यक है जिससे आने वाली पीढ़ियां इन मूल्यों को अपने जीवन में आत्मसात करके समाज की ऐसी परम्पराओं को जीवित रख सके . 


साथ ही कहा कि समाज की दिशा और दशा बदलने के लिए समाज के हर स्तर के समाजसेवियों की महती भूमिका आवश्यक है. प्रदेश महामंत्री नारायणसिंह बग्गड़ ने कहा कि राजस्थान के पारंपरिक गैर नृत्य के शानदार प्रदर्शन के लिए आयोजकों की प्रशंसा करने के लिए मेरा शब्द कोष भी कम है. बड़ौदा शाखा सभा वरिष्ठ महामंत्री नटवर सिंह उदावत ने कहा कि समाज सेवा करना मेरा जीवन का उद्देश्य है और समाज के विकास के लिए मैं तन मन और धन से हर समय तैयार हूं . कार्यक्रम में उप महासभा अहमदाबाद , पालनपुर , मुम्बई , गांधीनगर ,सूरत ,दमण ,राजकोट , बैंगलोर , हैदराबाद ,चैन्नई , गांधीधाम , कुंभलगढ़ , जामनगर के अध्यक्ष और समाज के वरिष्ठ प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे .


कार्यक्रम के मुख्य सूत्रधार:- शाखा सभा अध्यक्ष विजय सिंह भाटी,संरक्षक भंवर सिंह समा , वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणजीत सिंह चौहान , वरिष्ठ महामंत्री नटवर सिंह चौहान , कोषाध्यक्ष खुमान सिंह शिसोदिया,दौलत सिंह चौहान सहमंत्री , देवी सिंह चौहान,डूंगर सिंह चौहान , नवयुवक मंडल अध्यक्ष प्रताप डी सिंह चौहान, विरदा सिंह ,दिलावर सिंह , गणेश सिंह चौहान , पुलिस इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह चौहान,पूनम सिंह गुजरगम्मा , तिलोक सिंह ,मंगल सिंह चोहान , कमांडों देवेन्द्र सिंह चौहान , भोपाल सिंह चौहान,गणपत सिंह , नरेंद्र सिंह पंवार ,बाबू सिंह पंवार , गोविंद सिंह , किशोर सिंह , गोपाल सिंह , महिला अध्यक्ष संतोष बी चौहान,राधा आर चौहान उपाध्यक्ष एवं सम्पूर्ण समाज जन शाखा सभा बड़ौदा.


यह रहे उपस्थित:- उप महासभा अहमदाबाद अध्यक्ष मान सिंह आपावत, गुजरात प्रदेश प्रभारी एडवोकेट नरेंद्र सिंह गांधीनगर , संयोजक सज्जन सिंह ,दमण अध्यक्ष नरपत सिंह पंवार ,बंगलोर अध्यक्ष हेम सिंह, हैदराबाद अध्यक्ष टील सिंह चौहान, पालनपुर शाखा सभा अध्यक्ष छोटू सिंह ,सूरत अध्यक्ष जेठूसिंह चौहान , शंकर सिंह लसानी ,रतन सिंह कुंभलगढ़ , अहमदाबाद पूर्व अध्यक्ष हरी सिंह चौहान ,हरी सिंह पंवार ,लाल सिंह चौहान ,श्रवण सिंह चौहान , दिवेर शाखा सभा अध्यक्ष एवं पंसस कालू सिंह दिवेर ,अनूप सिंह , त्रिलोक सिंह ,दिलीप सिंह ,रतन सिंह ,मदन सिंह पालनपुर , भंवर लाल गौड़ राजस्थान सर्व समाज अध्यक्ष , जिला परिषद सदस्य नरेंद्र कुमार बागड़ी , समाजसेवी रणजीत सिंह , प्रवीण सिंह सहित लगभग दो हजार समाज जन ,युवा शक्ति ,महिला शक्ति उपस्थित रहे. शाखा सभा अध्यक्ष विजय सिंह भाटी ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया.


ये भी पढ़ें-


राजस्थान से हरीश चौधरी और दिव्या मदेरणा समेत इन नेताओं को कांग्रेस दे सकती है बड़ी जिम्मेदारी, देखें नाम


राजस्थान में नक्सलवाद के बीज ! मेघवाल बोले- आदिवासियों को मुख्यधारा में नहीं लाया तो माहौल बनेगा हिंसक