राजसमंद: राजसमंद जिले के आमेट उपखंड के विकावास पंचायत के सोडा की भागल स्थित मोक्षधाम तक पहुंचने के लिए लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. बता दें कि बारिश के दिनों में दाहसंस्कार करने में लोगों का कई जतन करने पड़ते हैं. जैसे तैसे लोग मोक्षधाम तक पहुंच जाते हैं तो मोक्षधाम पर कोई भी कोई व्यवस्था नहीं मिलती है. जिसके चलते लोगों को चाहे गर्मी हो, चाहे सर्दी हो और चाहे बारिश हो, के दिनों में परेशानी उठानी पड़ती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मानसून के चलते जिले में बारिश का दौर जारी है. ऐसे में अचानक एक बुजुर्ग महिला की मृत्यु की खबर आती है. जिस पर इस बुजुर्ग महिला के दाह संस्कार के लिए लोग महिला को मोक्षधाम लेकर चल पड़ते है तो बीच रास्ते में लोगों को कीचड़ व कांटों में से होकर गुजरना पड़ा. जैसे तैसे लोग मोक्षधाम पहुंचे तो वहां पर खुले आसमान के नीचे दाहसंस्कार करने लगे तो बारिश होने के कारण वहां पर लकड़ियां गीली पड़ी थी.


सरपंच ने नहीं दिया समस्या पर ध्यान


ऐसे में लोगों ने बुजुर्ग महिला के दाहसंस्कार करने के लिए टायर, कपड़े जलाकर लकड़ियों को जलाकर दाहसंस्कार करवाया. जब वहां पर बारिश होने लगी तो लोगों को खुले आसमान के नीचे ही सहारा लेना पड़ा और बारिश में भिगते रहे. ऐसे में ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिला. तो वहीं इस पर ग्रामीणों का कहना है कि हमारी व गांव की इस समस्या को लेकर सरपंच को कई बार अवगत करवा चुके हैं लेकिन इस समस्या पर अभी तक कोई भी ध्यान नहीं दिया गया है.


ये भी पढ़ें- 


Rajasthan News: राजस्थान में MSP पर उपज खरीद का आज आखिरी दिन, तुरंत उठाएं फायदा


राजस्थान में AAP की हेल्पलाइन से कहीं बिगड़ न जाए BJP और कांग्रेस का खेल, बड़ा प्लान तैयार


दौसा: श्रावण को तीसरे सोमवार को शिव मंदिरों में भक्तों का तांता, लगे बम-बम महादेव के जयकारे