Rajsamand News: राजस्थान के राजसमंद जिले में राजनगर थाना इलाके में गुरुवार रात्रि को सांप्रदायिक सौहार बिगड़ने के प्रयास के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों की आज राजनगर के बाजार में पैदल जुलूस यानी पैदल परेड कराया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- सुनार दुर्ग में डायरी मिलने के मामले में कोतवाली पुलिस ने एक युवक को किया गिरफ्तार



आपको बता दें कि इन आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद पैदल मंडा से राजनगर के बाजार में पैदल घुमाया गया, जिसके बाद राजनगर के व्यापारियों ने राजसमंद पुलिस प्रशासन की कार्यशैली की जमकर तारीफ की और पुलिस प्रशासन जिंदाबाद के नारे भी लगाए. 


 



बता दें कि गुरुवार रात्रि को इन आरोपियों द्वारा दो युवकों के साथ जमकर मारपीट की गई थी, जिसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया था. वहीं पुलिस ने उस दौरान 20 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया था और ये मुख्य आरोपी फरार हो गए थे, जिसके बाद इन्हें भी रात्रि में गिरफ्तार कर लिया गया. 


 



इन मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हिंदू संगठनों से जुड़े लोग थाने के बाहर धरने पर बैठे थे. हनुमान चालीसा का पाठ भी किया था. वहीं इन्होंने अल्टीमेटम दिया था कि जल्द इन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाता है, तो हम उग्र आंदोलन करेंगे. इसके बाद राजसमंद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन आरोपियों को गिरफ्तार किया और बाजार में आज इनका पैदल जुलूस निकाला गया.


 



यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather Update: राजस्थान में फिर से इंद्रदेव बरसाएंगे कहर! मौसम विभाग...