नाथद्वारा, राजसमंद: नाथद्वारा नगर के लालबाग चौराहे पर देर शाम एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से स्कूटी सवार दादा पोते गंभीर घायल हो गए. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर किया गया . जानकारी के अनुसार उदयपुर से गोमती जाने वाल नेशनल हाइवे 8 के लालबाग चौराहे पर स्कूटी सवार दादा और उनके पोतों को रास्ता क्रॉस करते समय ट्रैक्टर ने अपनी चपेट मे ले लिया. जिससे तीनों घायल हो गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक को किया गया उदयपुर रेफर


जिन्हें स्थानीय लोगों व राहगीरों ने नाथद्वारा ट्रोमा सेंटर पहुंचाया. जहां स्थिति गंभीर होने पर वृद्ध व एक बच्चे को प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर किया गया . लालबाग निवासी भवर लौहार अपने दोनों पोतों भविन ओर शशि को लेकर किसी कार्य से बाजार जा रहा था. इसी दौरान लाल बाग चैराहा पर नाथद्वारा से कांकरोली की ओर से जा रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. जिससे दादा ओर दोनों बच्चों को हाथ पैर मे गंभीर चोट आई.



पुलिस ने मौके से ट्रैक्टर को किया जब्त 


जिसके बाद आस पास के लोग ने घायल को लालबाग जिला चिकित्सालय लाए. जहां पर गंभीर चोट होने से प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर किया गया. स्थानीय निवासियों ने ट्रैक्टर का पीछा किया व ट्रैक्टर छोड़कर भाग रहे ड्राइवर को पकड़ कर नाथद्वारा पुलिस को सुपुर्द किया. वहीं पुलिस ने मौके से ट्रैक्टर को जब्त कर पुलिस थाना पर रखवाया . फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. तीन घायलों का इलाज जारी है.


यह भी पढ़ें- 


भाजपा सांसद दिया कुमारी ने कसा तंज, कहा- राहुल गांधी भी जानते हैं जो होना था वो हो चुका


दूसरी 'सीमा हैदर' बन गई राजस्थान की बहू, पति समेत 2 बच्चों को छोड़ पाकिस्तानी महबूब से मिलने पहुंची


Rajasthan Free Mobile Yojana: राजस्थान फ्री स्मार्ट फोन योजना की सूची में जांचे अपना नाम, जानिए स्मार्टफोन लेने की पूरी प्रक्रिया