Rajasthan News: राजसमंद जिले के केलवा थाना इलाके में ओवरलोडिंग ट्रैक्टर हवा से बात करते हुए नजर आ रहे. दरअसल, ऐसा ही एक मामला कैमरे में कैद किया गया है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बीच बाजार में ट्रैक्टर ओवरलोड होने के चलते ट्रैक्टर का आगे का हिस्सा हवा से बात कर रहा है, तो वहीं इस बीच पास में चल रहे वाहन चालकों को भय के साए में यहां से जल्दी से निकलना पड़ता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कृषि में काम में आने वाले ट्रैक्टरों को कमर्शियल वाहन बना दिया गया है. ट्रैक्टरों को मोडिफाइड कर बड़ी-बड़ी ट्रॉलियों में तब्दील किया गया है और ऐसे में ट्रैक्टर ट्रॉली वाले ट्रक के बराबर मार्बल का मलबा भरकर रोड पर दौड़ रहे. वीडियो सामने आने के बाद अब लोग कहने लगे हैं कि राजसमंद परिवहन विभाग और माइनिंग विभाग की अनदेखी कहीं किसी पर भारी ना पड़ जाए. 



बता दें कि केलवा थाना क्षेत्र के मोखमपुरा और केलवा से आमेट रोड पर ओवरलोडिंग ट्रैक्टरों का आतंक का यह दृश्य कैद किया गया है. वहीं, स्थानीय लोगों के अनुसार प्रतिदिन लगभग 100 से अधिक ट्रैक्टर वजन से लगभग 5 गुना अधिक वजन लेकर रोड पर सरपट दौड़ रहे हैं. ऐसे में इन ओवरलोड वाहनों के पास से होकर गुजरने वाले वाहन चालकों में भय का माहौल बना रहता है. यदि प्रशासन ने इस और कोई ध्यान नहीं दिया तो कभी भी बड़ा हादसा सामने आ सकता है. बता दें कि जिले में पूर्व में ओवरलोड वाहनों से हादसे सामने आ चुके हैं और अब फिर से यह मामला सामने आया है. 



ये भी पढ़ें- राजस्थान का उल्टा पिरामिड, जिसकी भूलभुलैया से आज तक निकल नहीं पाई बारात ! 



राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!