सैनी समाज आरक्षण की पहल हुई तेज, नाथद्वारा के फूल माली समाज ने भी दिया समर्थन
सैनी समाज का आरक्षण आंदोलन की गूंज अब राजसमंद के नाथद्वारा में भी सुनाई दी है. बता दें कि नाथद्वारा के फूल माली समाज ने भी सैनी समाज का आरक्षण आंदोलन को समर्थन दिया है. इस आरक्षण में OBC में अलग से 12% आरक्षण दिलाने की मांग की गई है.
Nathdwara: सैनी समाज का आरक्षण आंदोलन की गूंज अब राजसमंद के नाथद्वारा में भी सुनाई दी है. बता दें कि नाथद्वारा के फूल माली समाज ने भी सैनी समाज का आरक्षण आंदोलन को समर्थन दिया है. इस आरक्षण में OBC में अलग से 12% आरक्षण दिलाने की मांग की गई है. इसी के चलते समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है.
यह भी पढ़ें - सेना भर्ती में टीओडी योजना लागू करने के विरोध में बेरोजगार सेना ने किया हंगामा, कही ये बात
समाज के लोगों ने कहा गया है कि, राजस्थान में कई राज्य ऐसे है, जिनमें में सैनी बहुल है. देश में कुल जनसंख्या का 18% सैनी समाज का हिस्सा है. ऐसे में सैनी समाज को अलग से आरक्षण मिलना चाहिए. तो वहीं मीडिया से वार्ता के दौरान फूलमाली समाज, अध्यक्ष, नाथद्वारा गोर्धन सैनी ने बताया कि, अभी हमें आरक्षण का लाभ नहीं मिल रहा है. सरकार से निवेदन किया गया था, पर सुनवाई नहीं होने के चलते आंदोलन की ओर रुख करना पड़ा है, यदि हमारी मांग नहीं मानी गई तो, आगे उदयपुर संभाग स्तर पर बड़ा आंदोलन किया जाएगा. भविष्य में हम शांति रूप तरीके से इस आंदोलन को जारी रखेंगे.
Reporter: Devenfra Sharma
अपने जिले की खबरों को जानने के लिए यहां क्लिक करें-