Nathdwara : संत मुरारी बाबू का नाथद्वारा दौरा, दुनिया की सबसे बड़ी शिव प्रतिमा का किया अवलोकन
नाथद्वारा दौरे के दौरान शीतल संत मुरारी बापू ने विश्व की सबसे बड़ी शिव की लगभग 351 फीट की प्रतिमा का अवलोकन किया.
Nathdwara : राजस्थान के राजसमंद में शीतल संत मुरारी बापू राजसमंद के नाथद्वारा दौरे पर रहे. नाथद्वारा दौरे के दौरान शीतल संत मुरारी बापू ने विश्व की सबसे बड़ी शिव की लगभग 351 फीट की प्रतिमा का अवलोकन किया. इसके बाद शीतल संत मुरारी बापू मिराज हाउस तत् किम पहुंचे.
जहां पर मिराज ग्रुप के सीएमडी मदन पालीवाल, मदन पालीवाल के पुत्र मंत्रराज और परिवार के सदस्यों ने मुरारी बापू का भव्य स्वागत किया, तो वहीं काफी देर तक संत मुरारी बापू ने पालीवाल और उनके परिवारजनों से मुलाकात करते हुए बातचीत की.
मिराज ग्रुप के सीएमडी मदन पालीवाल के परिवार के सदस्यों से बातचीत के बाद मुरारी बापू मिराज हाउस के तत् किम् में ही रात्रि विश्राम कर, सुबह गुजरात के महुवा के लिए प्रस्थान करेंगे. शीतल संत मुरारी बापू के नाथद्वारा आगमन पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन भी मौजूद रहा.
रिपोर्टर- देवेंद्र शर्मा
राजसमंद की खबरों के लिए यहां क्लिक करें
अन्य खबरें
Baran : ट्रक ने बुजुर्ग महिला को कुचला, जेसीबी से ट्रक को उठाकर निकाला गया शव