Kumbhalgarh: राजसमंद के कुम्भलगढ़ में विश्व हिन्दू परिषद प्रखंड कुम्भलगढ के नेतृत्व में तृतीय विशाल हिन्दू शौर्य कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया. कावड़ यात्रा केलवाड़ा स्थित चारभुजा नाथ के मन्दिर से ढोल नगाडो के साथ प्रारम्भ हुई, जिसमें केलवाड़ा गांव सहित कुम्भलगढ प्रखंड के विभिन्न गांवों से सभी जाति समाज के सैकड़ों हिन्दू युवा, बच्चे, माताएं, बहने, बुजुर्ग हिन्दुत्व के लिए कावड यात्रा में भाग लिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि केलवाडा से परशुराम महादेव तक मार्ग में जगह-जगह पर कावड़ यात्रियों के लिए जलपान, अल्पाहार की व्यवस्था की गई है. कावड यात्रा में शामिल होने से पूर्व सभी कावड यात्रियों का पंजीकरण किया गया. 


यह भी पढ़ें - सीएम गहलोत के बयान की भाजपा ने की निंदा, कहा सरकार दुष्कर्म जैसे मामलों को रोकने में विफल


वहीं फुटा देवल पर सभी कावड यात्री धर्मसभा के बाद परशुराम महादेव जी के लिए प्रस्थान कर परशुराम महादेव के जलाभिषेक कर सशक्त और मजबूत हिन्दू राष्ट्र के लिए प्रार्थना की है. जलाभिषेक के बाद सभी कावड यात्रियों द्वारा फुटा देवल पर भोजन प्रसाद के बाद कावड यात्रा का समापन हुआ है.


Reporter: Devendra Sharma


राजसमंद की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


खबरें और भी हैं...


Bhilwara:चार मासूमों और दंपति की तलवार से गला काटकर हत्या मामले में अदालत ने सुनाई फांसी की सजा


बेटे की चाहत ने बना दिया किडनैपर, 72 घंटे में टूट गया ख्वाब, जानें किडनैंपिंग की पूरी दास्तां


क्या आपके लवमेट में हैं ये खासियत ? अगर हां तो खुशनसीब हैं आप