Rajsamand : राजसमंद जिले के नाथद्वारा ने विश्व की सबसे ऊंची विश्वास स्वरूपम 369 फीट की शिव प्रतिमा का लोकार्पण कार्यक्रम कल से शुरू हो जाएगा.,और महालोकार्पण कार्यक्रम 9 दिन तक चलेगा, कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कई गणमान्य नागरिक शिरकत करेंगे.बता दें कि तत पदम उपवन द्वारा इस प्रतिमा का निर्माण करवाया गया है.,तो वही विश्वरूपम स्वरूपम के प्रांगण में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है.और इस 9 दिन तक संत मुरारी बापू की कथा का आयोजन होगा.,जहां पर 1लाख लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है.बता दें कि ज़ी मीडिया की टीम ने सुरक्षा व्यवस्था की जायजा लिया. जहां पर सुरक्षा के माकूल व्यवस्था नजर आई.,मुख्यमंत्री गहलोत के कार्यक्रम में आने को लेकर जिला प्रशासन, पुलिस और cid के अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.,आपको बता दें कि संत कृपा सनातन संस्थान के मुख्य ट्रस्टी मदन पालीवाल द्वारा इस प्रतिमा का निर्माण करवाया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये है खास


विश्व की सबसे बड़ी 369 फीट की शिव प्रतिमा का होगा लोकार्पण
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कल करेंगे लोकार्पण कार्यक्रम में शिरकत
सीएम की विजिट को लेकर सुरक्षा व्यवस्था हुई चाक-चौबंद
संत मुरारी बापू शाम को पहुंचेंगे नाथद्वारा
कल से नौ दिवसीय राम कथा का होगा आयोजन
कथा पंडाल में एक लाख लोगों से ज्यादा की बैठने की व्यवस्था
शिव प्रतिमा का ततपदम उपवन द्वारा करवाया गया है निर्माण


यह भी पढ़ें..


संकट में सरकार बचाने में IPS उमेश मिश्रा की थी भूमिका, अब गहलोत ने DGP बना कर दिया इनाम


उदयपुर में कंधे पर विशालकाय अजगर लेकर पहुंचा युवक, धमकाते हुए कहा- पैसे दो नहीं तो दूकान में छोड़ दूंगा