Bamanwas: पीएम मोदी के जन्मदिन को लेकर क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. बामनवास और बरनाला मंडल की ओर से पिपलाई कस्बा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम संयोजक हरकेश जाहिरा ने बताया कि रक्तदान शिविर में रक्तदाता जीवनदाता ग्रुप के नेतृत्व में 38 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया. साथ ही रक्त वीरों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढे़ं- Bamanwas: लंपी वायरस को लेकर सामाजिक संस्थाओं की मुहिम, गोवंश को खिलाए जा रहे आयुर्वेदिक लड्डू


वहीं बौंली में मंडल अध्यक्ष रामअवतार मीणा के नेतृत्व में भाजपा मंडल की बैठक आयोजित की गई. बैठक में विधानसभा क्षेत्र विस्तारक मोतीलाल मीणा सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहें. बैठक के दौरान पीएम मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं पर वक्ताओं ने अपने विचार रखे साथ ही उनके आदर्शों को आत्मसात करने का आह्वान किया.


इस दौरान भाजपा नेताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर पीएम मोदी के जन्मदिन की मुबारकबाद दी. इस दौरान खेड़ापति हनुमान मंदिर फ्रेंड्स क्लब मैदान में स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम से जुड़े भाजपा नेता केदारलाल मीना ने बताया कि रक्तदान शिविर में 20 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया. मंडल अध्यक्ष लोकेश शर्मा, भाजपा नेता हनुमत दीक्षित, गिरीश गौतम, मुकेश गोयल सहित कई पदाधिकारियों ने रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया.


Reporter: Arvind Singh


जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें


Weather Update Today: राजस्थान में उमस भरी गर्मी के बाद बारिश से मिली राहत, कल से फिर सताएंगी गर्मी


लंपी से गोवंश की मौत पर बीजेपी का बड़ा एलान, 20 सिंतबर को विधानसभा का घेराव