Bamanwas: लंपी वायरस को लेकर सामाजिक संस्थाओं की मुहिम, गोवंश को खिलाए जा रहे आयुर्वेदिक लड्डू
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1352963

Bamanwas: लंपी वायरस को लेकर सामाजिक संस्थाओं की मुहिम, गोवंश को खिलाए जा रहे आयुर्वेदिक लड्डू

Bamanwas: राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले के उपखंड क्षेत्र बौंली में भी लंपी वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. सैकड़ों गोवंश अब तक लंपी स्किन बीमारी की चपेट में आ चुके है. 

सामाजिक संस्थाओं की मुहिम

Bamanwas: राजस्थान के सवाईमाधोपुर जिले के उपखंड क्षेत्र बौंली में भी लंपी वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. सैकड़ों गोवंश अब तक लंपी स्किन बीमारी की चपेट में आ चुके है. वहीं दर्जनों गोवंश काल के ग्रास में समा चुके है. मौजूदा चिकित्सकीय व्यवस्थाएं नाकाफी साबित होने के बाद अब गौसेवक दल और सामाजिक संस्थाओं द्वारा सामाजिक सरोकार निभाया जा रहा है. इसी श्रृंखला में भारत विकास परिषद शाखा बौंली के तत्वावधान में गोवंश संरक्षण को लेकर मुहिम का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ स्थानीय एसडीएम बद्रीनारायण मीणा और शाखा अध्यक्ष गोविंद बुंदेला ने किया.

पूर्व अध्यक्ष बनवारी गोयल ने बताया कि शाखा सदस्यों द्वारा एसडीएम बद्रीनारायण मीना के निर्देशानुसार काला जीरी, सनाय पत्ती, काली मिर्च, मिश्री, देसी घी, बाजरे का आटा, गुड, मजीड, मुलेठी और हल्दी सहित अन्य आयुर्वेदिक सामग्रियों से लड्डू तैयार करवाए गए है. गोयल ने बताया कि शाखा सदस्यों द्वारा मुख्य सड़क के 3 किलोमीटर के दायरे में मिले सभी गोवंश को आयुर्वेदिक लड्डू खिलाए गए. शाखा सदस्यों के मुताबिक नियमित तौर पर आयुर्वेदिक लड्डू तैयार करवाकर आगामी 15 दिनों तक गोवंश को खिलाए जाएंगे. साथ ही स्वयंसेवकों को भी लड्डू उपलब्ध कराए जा सकेंगे. लंपी स्किन बीमारी से संक्रमित गोवंश को विशेष देखरेख में औषधीय लड्डू खिलाया जा रहे है.

यह भी पढ़ें - CUET UG Result 2022: सीयूईटी यूजी रिजल्ट को लेकर रहे अलर्ट, आज हो सकता है जारी

गौरतलब है कि एसडीएम बद्रीनारायण मीणा के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय परिसर में ही गोवंश के लिए आइसोलेशन सेंटर भी बनाया गया है, जहां संक्रमित पशुओं को आवश्यक मॉनिटरिंग में क्वारंटाइन किया गया है. शाखा सदस्यों के साथ एसडीएम बद्रीनारायण मीणा ने भी संक्रमित गोवंश को औषधीय लड्डू खिलाए. वहीं शाखा सदस्यों को दवा देने का तरीका बताया. एसडीएम बद्रीनारायण मीणा ने औषधीय जानकारियों और आहार प्रक्रिया के बारे में भी शाखा सदस्यों को अवगत कराया. साथ ही सामाजिक सरोकार निभा रही बिगुल फाउंडेशन, गुप्तेश्वर सेवा समिती सहित सभी संस्थाओं को धन्यवाद देते हुए युवाओं से भी गोवंश संरक्षण की मुहिम में सहयोग करने की अपील की है. इस दौरान शाखा सदस्य दिनेश सिंहल, सुनील मंगल, दीपक मंगल, आशीष मित्तल, दिवाकर गौतम और कैलाश गोयल सहित कई लोग मौजूद थे.

Reporter: Arvind Singh

सवाईमाधोपुर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

खबरें और भी हैं...

आपकी मुट्ठी में है आपके प्रमोशन का तरीका, ऑफिस में आजमाएं ये आसान उपाय

बेटी की कहीं और कराई शादी तो बदमाशों ने काट दिए नाक और कान

4 दिन पहले मर चुकी मां को खाना खिलाने की कोशिश करती रही विमंदित बेटी, कहती- रोटी खा ले अम्मा

Trending news