Sawai Madhopur : राजस्थान के सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पर बीती देर रात ट्रेन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई ,जीआरपी ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. जहां आज सुबह शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दोनों मृतक पुराने शहर के चौधरी मोहल्ला निवासी फूलचंद सेन और महेश सोनगरा है. हादसे के वक्त मृतकों के साथ रेलवे स्टेशन पर मौजूद अनिल सेन ने बताया कि वो अपने चाचा फूलचंद सेन और महेश सोनगरा के साथ कोटा-जयपुर-हिसार ट्रेन से देर रात खाटूश्याम जा रहा था,  टिकिट लेने के बाद तीनों लोग ट्रेन में बैठ गए.


Jhunjhunu : SFI के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राकेश झाझड़िया की निर्मम हत्या, NSUI पर आरोप


तभी तीन किन्नर ट्रेन में आ गए और यात्रियों से अवैध वसूली करने लगे ,इस दौरान उनकी किन्नरों से झड़प हो गई ,जिसके बाद वे तीनों दूसरे डिब्बे में बैठने के लिए ट्रेन से रेलवे प्लेटफार्म की बजाए दूसरी तरफ उतर गये ,इसी दौरान दुरंतो ट्रेन आ गई और दुरंतो की चपेट में आने से फूलचंद सेन और महेश सोनगरा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अनिल सेन बाल बाल बच गया.


वही जीआरपी का कहना है कि किन्नरों द्वारा ट्रेन में अवैध वसूली का आरोप निराधार है, रेलवे लाईन क्रॉस करते वक्त ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौत हुई है. जीआरपी ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए ,मृतकों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.


रिपोर्टर- अरविंद सिंह


सवाईमाधोपुर की खबरों के लिए क्लिक करें