मित्रपुरा चौकी की बदली तस्वीर, माउथ पब्लिसिटी से लेकर सोशल मीडिया तक हो रही चर्चा
यूं तो वर्तमान समय में पुलिस की छवि नकारात्मक मानी जाती है, लेकिन मित्रपुरा चौकी इंचार्ज की अभिनव पहल के चलते चौकी परिसर की काया पलट हो चुकी है.
सवाई-माधोपुर: यूं तो वर्तमान समय में पुलिस की छवि नकारात्मक मानी जाती है, लेकिन मित्रपुरा चौकी इंचार्ज की अभिनव पहल के चलते चौकी परिसर की काया पलट हो चुकी है. लगभग 35 साल पूर्व स्थापित की गयी मित्रपुरा चौकी विगत कुछ वर्षों से नवीनीकरण की राह देख रही थी और आलम यह था कि चौकी परिसर पर रंग रोगन तो दूर साफ सफाई व्यवस्था व ड्रेनेज सिस्टम तक दुरूस्त नहीं था.
लगभग डेढ़ माह पूर्व मित्रपुरा चौकी की कमान सब इंस्पेक्टर सागर मीना को सौंपी गई. परिसर के वातावरण को सकारात्मक बनाने की सोच लिए सागर मीना ने पहले दिन से ही परिसर को अनुकूल बनाने की ठान ली. लगभग दो घंटे रोज चौकी स्टाफ द्वारा श्रमदान किया जाने लगा. वहीं, इंचार्ज मीना ने अपने वेतन का कुछ हिस्सा देकर स्टाफ को भी सहयोग के लिए प्रेरित किया. स्टाफ के सहयोग के बाद स्थानीय भामाशाहों व समाजसेवी वर्ग ने भी सरोकार में सहभागिता निभाई. देखते ही देखते दो लाख से अधिक का कार्य चौकी पर करवाया गया.
यह भी पढ़ें: मास्टर प्लान के तहत अब 60 फुट चौड़ी होंगी शहर की सड़कें, आज से काम शुरू
इंचार्ज सागर मीणा ने अपनी राशि से बदली सूरत
निशुल्क श्रमदान व आर्थिक सहयोग के सकारात्मक समन्वय का अपेक्षित परिणाम यह रहा कि चौकी परिसर पर ड्रेनेज सिस्टम दुरूस्त किया गया, जिससे मच्छरजनित बीमारियों से स्टाफ व परिवादियों को निजात मिलेगी. पूरे चौकी भवन पर पेन्ट करवाया गया साथ ही स्टाफ क्वाटर्स पर भी रंग रोगन करवाया गया।परिसर की मुख्य दिवारों पर सकारात्मक स्लोगन लिखवाये गये वहीं जेसीबी की सहायता से लेबलिंग भी करवाई गयी.चौकी पर आवश्यक फर्नीचर,इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम,कूलर सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं को बेहतर बनाया गया.
पौधरोपण से लेकर अनुशासन तक में बदलाव
चौकी इंचार्ज ने बताया कि आगामी समय में चौकी परिसर को और अधिक बेहतर बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. चौकी परिसर में स्थानीय लोगों के सहयोग से पौधारोपण भी किया जाएगा. मीना ने बताया कि पुलिस की कार्यशैली अपराधियों में डर व आमजन में विश्वास की थीम पर आधारित है. एसे में परिवादियों को चौकी परिसर में सकारात्मक माहौल मिलना बेहद जरूरी है. साथ ही स्टाफ क्वाटर्स पर भी आवश्यक सुविधाएं होनी चाहिए जिससे प्रत्येक पुलिसकर्मी सकारात्मक मनोदशा के साथ कानून व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग कर सके. मीना ने बताया कि परिवादियों की समय पर सुनवाई व उनके साथ अच्छा बर्ताव करना पुलिस की ड्यूटी है एसे में सभी पुलिसकर्मियों को पोजिटिव एपूटीट्यूड के साथ काम करना चाहिए. सब इंस्पेक्टर सागर मीना की कार्यशैली को स्थानीय जनप्रतिनिधियों,सामाजिक संगठनों द्वारा जमकर सराहना मिल रही है. वहीं, उनकी पोजिटिव सोच सोशल मीडिया पर भी जमकर सुर्खियां बटौर रही हैं.
रिपोर्टर- अरविंद चौहान