मास्टर प्लान के तहत अब 60 फुट चौड़ी होंगी शहर की सड़कें, आज से काम शुरू
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1155382

मास्टर प्लान के तहत अब 60 फुट चौड़ी होंगी शहर की सड़कें, आज से काम शुरू

 राजगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में मास्टर प्लान के तहत विकास और  सौन्दर्यीकरण को लेकर अब शहर की सड़कें 60 फुट चौड़ी होने जा रही है. इस प्लान के तहत अब कस्बे के बाजरों में होने वाली भीड़भाड़ व इमरजेंसी सेवाओं को फायदा मिला सकेगा.

मास्टर प्लान के तहत अब 60 फुट चौड़ी होंगी शहर की सड़कें, आज से काम शुरू

अलवर: राजगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में मास्टर प्लान के तहत विकास और  सौन्दर्यीकरण को लेकर अब शहर की सड़कें 60 फुट चौड़ी होने जा रही है. इस प्लान के तहत अब कस्बे के बाजरों में होने वाली भीड़भाड़ व इमरजेंसी सेवाओं को फायदा मिला सकेगा. इसे लेकर शनिवार को सड़कों को चौड़ी करने के लिए  नाप-तोल कर दुकान व मकानों पर निशान लगाकर रविवार से मास्टर प्लान में बाधा बने मकानों व दुकानों को तोड़कर मार्ग को चौड़ा किया जाएगा.

मास्टर प्लान की प्रक्रिया को लेकर सुबह एसडीएम केशव कुमार मीणा, डीएसपी अंजली अजीत जोरवाल, नगर पालिका ईओ बीएल मीणा, नगर पालिकाकर्मी, अग्निशमनकर्मी व पुलिस जाब्ता सहित अन्य विभागों के कार्मिक सराय बाजार पहुंचे. प्रशासन की ओर से सड़क के मध्य से दोनों और 30-30 फीट की दूरी पर दुकानों व मकानों पर निशान लगाने की कार्रवाई को अमलीजामा पहनाया गया. करीब दो घंटे तक चली इस कार्रवाई को लेकर दुकानदारों व मकान मालिकों का हुजूम लगा रहा. वहीं, पुलिस एकत्रित भीड़ को वहां से हटाने को लेकर समझाइश करती देखी गई.

यह भी पढ़ें: बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़, हथियार बेचने के लिए घूम रहा था गिरोह

दुकानें खाली कराने से दुकानदारों में नाराजगी

इससे पूर्व सराय बाजार के व्यापारियों ने अपने रोजगार को नुकसान होने को लेकर करीब 5 दिन तक बाजार बंद कर रोष जताया. मास्टर प्लान को लेकर प्रशासन की ओर से दोनों और के सड़क मार्ग का आवागमन रोक कर पैमाइश कराई गई . साथ ही व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठानों को खाली करने की अपील की गई. इसे लेकर प्रशासन की ओर से अनाउंस भी करवाया गया. पालिका ईओ बीएल मीना ने बताया कि इस कार्रवाई से पूर्व सभी लोगो को नोटिस दिया गया था. उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में गोल सर्किल से चौपड़ बाजार के व्यापारियों को भी जल्दी नोटिस दिए जाएंगे.

दोनों साइडों से 30-30 फीट होंगी सड़कें चौड़ी

एसडीएम केशव कुमार मीणा ने बताया कि गोल सर्किल से लेकर मेला का चौराहा मार्ग जा रहा है. उसमें मास्टर प्लान के हिसाब से मार्ग अधिकार है उसमें सभी दुकानदार को नोटिस दिए गए थे. उसी के आज आगे के कार्यक्रम अनुसार वर्तमान में जो मौके पर जो रोड की चौड़ाई है रोड प्लस नाले को सम्मिलित करते हुए उसकी बीच मानते हुए दोनों तरफ 30 फीट की दूरी पर निशान लगाए गए. दोनों तरफ किनारे पर पांच पांच फीट नाले के निशान लगाए गए हैं. सभी दुकानदार को मुनादी के माध्यम से बताया गया कि वो जो भी अपनी दुकानों में सामान है वह खाली कर लें. रविवार से जाब्ता और नगर पालिका की तरफ से पूरी व्यवस्था मशीनरी के माध्यम से इस रास्ते को चौड़ा किया जाएगा.

 

Trending news