सवाईमाधोपुर में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना का शुभारंभ, 300 श्रमिक लगाए गए
नगर पालिका अध्यक्ष कमलेश देवी जोशी की अध्यक्षता में इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया.
Bamanbas News: मनरेगा की तर्ज पर नगर पालिका बौंली में आज सुबह इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना की शुरुआत की गई. इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष कमलेश देवी जोशी की अध्यक्षता में इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया. समारोह के दौरान नगर पालिका के कनिष्ठ अभियंता गुरुदीप सिंह ने नगर पालिका अध्यक्ष कमलेश देवी जोशी को पुष्प गुच्छ भेंट कर और साफा व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया.
इस अवसर नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि बौंली पहले ग्राम पंचायत थी उस समय महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना चलती थी. जिसमें श्रमिकों को रोजगार मिल जाता था लेकिन ग्राम पचायत से नगर पालिका बन जाने के कारण महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना बंद हो गई थी.जिसके कारण लोगो को काम नहीं मिल रहा था.
बामनवास विधायक इंदिरा मीना ने प्रयास कर बौंली नगर पालिका में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना शुरू करवाई है. जिसके तहत अब श्रमिकों को रोजगार मिल सकेगा.उन्होंने उपस्थित श्रमिको से ईमानदारी के साथ निर्धारित टास्क के अनुसार पूरा कार्य करने की अपील की. नगर पालिका के कनिष्ठ तकनीकी सहायक खेमसिंह मीना ने उपस्थित श्रमिको को उनके कार्य स्थल की जानकारी देते हुए कार्य स्थल के लिए रवाना किया.नगर पालिका क्षेत्र में गौशाला तलाई खुदाई कार्य, टैगोर कॉलेज के पास तलाई खुदाई कार्य,नागदोन तलाई खुदाई कार्य,मॉडल स्कूल व माडा छात्रावास में झाड़ियां सफाई कार्य आदि कार्य स्थलो पर 300 श्रमिक लगाए गए हैं.
ये भी पढ़ें- राजस्थान में अगले 7 दिन में होगा बदलाव, आलाकमान ने गहलोत पायलट से की ये फाइनल चर्चा
शुरुआती दिन श्रमिकों में खासा उत्साह देखने को मिला। लगभग 7 माह बाद श्रमिकों को रोजगार मिलने के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व बामनवास विधायक इंदिरा मीणा का आभार व्यक्त किया. अधिशासी अधिकारी दीपक चौहान ने भी सभी श्रमिकों से ईमानदारी से काम करने की अपील की. इस दौरान नगरपालिका बौंली के कर्मिक एवं वार्ड पार्षद सहित गणमान्य लोग मौजूद थे.