Khandar: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के खंडार उपखंड क्षेत्र में आजादी के अमृत महोत्सव की 76वीं वर्षगांठ हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. खंडार पंचायत समिति कार्यालय पर प्रधान नरेंद्र चौधरी, उपखंड कार्यालय पर एसडीएम बंशीधर योगी ने तिरंगा फहराया. इसके बाद तहसील मुख्यालय स्थित स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों आयोजित किए गए. वहीं प्रशासन द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले सरकारी कार्मिकों, समाजसेवियों को प्रशस्ति पत्र सौंपकर सम्मानित किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खंडार तहसील क्षेत्र की उपतहसील बहरावंडा कलां, बालेर कस्बा, बहरावंडा खुर्द छाण आदि जगहों पर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा फहराया गया. वहीं स्कूली छात्रों ने रैली निकालकर लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी है. इस दौरान विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित ग्राउंड परेड, शारीरिक व्यायाम आदि कार्यक्रमों की प्रस्तुति विद्यालय छात्रों द्वारा दी गई. वहीं सार्वजनिक स्थानों पर लगी देश के महापुरूषों की प्रतिमाओं के समक्ष ध्वजारोहण किया गया. स्वतंत्रता दिवस को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में काफी उत्साह देखने को मिला है.


यह भी पढ़ें - सीएम अशोक गहलोत ने अपने आवास पर लगाया राष्ट्रीय ध्वज, ली परेड की सलामी


विद्यालयों में दो साल बाद आयोजित हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखने के लिए बच्चों के अभिभावकों सहित स्थानीय लोगों की खासी भीड़ देखने को मिली. कोरोना काल में दो साल तक सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर रोक लगाने के चलते किसी प्रकार के आयोजन नहीं किए गए थे, अब दो साल बाद आजादी की 76वीं वर्षगांठ क्षेत्रवासियों द्वारा धूमधाम से मनाई गई है.


Reporter: Arvind Singh


सवाई माधोपुर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


 


खबरें और भी हैं...


स्वतंत्रता दिवस 2022: 1947 से पहले के चटखारे जिनके PM मोदी भी हैं मुरीद


राजस्थान की सास-बहू की जोड़ी ने बनाया अब तक का सबसे बड़ा तिरंगा साफा


सांसद के बाद अब एक्स एमएलए पर जानलेवा हमला, अबतक जिंदा हूं तो सबके सामने बोल रही हूं- मेघवाल