Khandar: सवाई माधोपुर जिले के खंडार उपखण्ड उपखण्ड क्षेत्र में आजादी के अमृत महोत्सव की 75वीं वर्षगांठ और 76वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.  खंडार पंचायत समिति कार्यालय पर प्रधान नरेंद्र चौधरी, उपखण्ड कार्यालय पर एसडीएम बंशीधर योगी ने तिरंगा फहराया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके बाद तहसील मुख्यालय स्थित स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्कूली छात्र -छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों आयोजित किये गए. वहीं प्रशासन द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले सरकारी कार्मिकों, समाजसेवियों को प्रशस्ति पत्र सौंपकर सम्मानित किया गया. 


खंडार तहसील क्षेत्र की उपतहसील बहरावंडा कलां, बालेर कस्बा, बहरावंडा खुर्द छाण आदि जगहों पर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा फहराया गया. वहीं स्कूली छात्रों ने रैली निकालकर लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं. इस दौरान विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों सहित ग्राउंड परेड, शारीरिक व्यायाम आदि कार्यक्रमों की प्रस्तुति विद्यालय छात्रों द्वारा दी गयीं. वहीं सार्वजनिक स्थानों पर लगी देश के महापुरूषों की प्रतिमाओं के समक्ष ध्वजारोहण किया गया ,स्वतंत्रता दिवस को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में काफी उत्साह देखने को मिला.


यह भी पढ़ें : सांसद सुखबीर सिंह ने 300 फीट लंबा तिरंगा लेकर निकाली यात्रा


कोरोना काल में नहीं हुआ था आयोजन


विद्यालयों में दो साल बाद आयोजित हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखने के लिए बच्चों के अभिभावकों सहित स्थानीय लोगों की खासी भीड़ देखने को मिली. कोरोना काल में दो साल तक सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर रोक लगाने के चलते किसी प्रकार के आयोजन नहीं किये गए थे. अब दो साल बाद आजादी की 75 वीं वर्षगांठ और 76 वां स्वतंत्रता दिवस क्षेत्रवासियों द्वारा धूमधाम से मनाया गया.


Reporter- Arvind Singh


अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.


अन्य खबरें : 'हर घर तिरंगा' कैम्पेन में बुजुर्ग महिला ने लगाया तिरंगा, आनंद महिंद्रा ने ट्विट कर कहा 'जय हिंद'


75th Independence Day: आमेर में हथिनी ने लहराया तिरंगा, हाथियों ने निकाली रैली