75th Independence Day: आमेर में हथिनी ने लहराया तिरंगा, हाथियों ने निकाली रैली
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1303318

75th Independence Day: आमेर में हथिनी ने लहराया तिरंगा, हाथियों ने निकाली रैली

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत दर्जनों हाथियों द्वारा तिरंगा रैली निकाली गई. हर वर्ष की भांति आमेर के हाथी गांव में हथिनी द्वारा ध्वजारोहण की पहल की जाती है.

75th Independence Day: आमेर में हथिनी ने लहराया तिरंगा, हाथियों ने निकाली रैली

Jaipur: आज देशभर में आजादी का जश्न मनाया जा रहा है. आजादी की इस 75वीं वर्षगांठ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आमेर स्थित हाथी गांव में ध्वजारोहण समारोह आयोजित हुआ. 

वहीं, हथिनी द्वारा ध्वजारोहण करने पर मौजूद वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी और हाथी मालिक और महावतों ने एक-दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. 

ध्वजारोहण समारोह के दौरान देशी-विदेशी पर्यटक भी शामिल हुए. इसके बाद आजादी का अमृत महोत्सव के तहत दर्जनों हाथियों द्वारा तिरंगा रैली निकाली गई. हर वर्ष की भांति आमेर के हाथी गांव में हथिनी द्वारा ध्वजारोहण की पहल की जाती है. इस पल को देख पर्यटक भी रोमांचित होते है. 

यह भी पढ़ेंः आज 15 अगस्त पर जानिए ध्वजारोहण और झंडा फहराने में क्या है अंतर?

इस बार हाथियों द्वारा तिरंगा यात्रा निकालने पर पर्यटक भी गौरवांवित हुए, जब देश का हर नागरिक तिरंगा रैली में शामिल होकर सहयोग दे रहा है, तो जानवर भी इस तिरंगा यात्रा में शामिल हो रहे हैं. 

जयपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 

सिर पर 2 सिलेंडर और हाथों में तिरंगा, Video के जरिए क्या कहना चाहता है ये लड़का

इस इंडियन क्रिकेटर की पत्नी ने पीएम मोदी से की अपील- कहा इंडिया का नाम चेंज कर दो

 

Trending news