सचिन पायलट के साथ लग रहे किरोड़ी मीणा के आई लव यू के नारे, निर्मल चौधरी की मौजूदगी में घटना
सवाईमाधोपुर जिला मुख्यालय के राजकीय शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय में आयोजित छात्र संघ उद्घाटन कार्यक्रम में समर्थकों ने पूर्व मुख्यमंत्री सचिव पायलेट आई लव यू, राज्य सभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीना तथा आशा मीना के जमकर नारे लगाए.
Sachin Pilot - Kirodi Meena : सवाईमाधोपुर जिला मुख्यालय के राजकीय शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय में आयोजित छात्र संघ उद्घाटन कार्यक्रम में समर्थकों ने पूर्व मुख्यमंत्री सचिव पायलेट आई लव यू, राज्य सभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीना तथा आशा मीना के जमकर नारे लगाए. आयोजकों की ओर से नारे लगा रहे छात्रों को समझाया गया, लेकिन उन्होंने किसी की नहीं सुनी और रुक-रुककर नारे लगाते रहे. कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि सीताराम सैनी ने महाविद्यालय का पश्चिमी गेट बनवाने की घोषणा की. कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी. इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस लवाजमा तैनात रहा. अतिथियों ने छात्र संघ कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया.
राजकीय शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय के छात्रसंघ उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान विश्वविद्यालय के छत्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी रहे. अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य गोपाल सिंह ने की. विशिष्ट अतिथि के रूप में खण्डार प्रधान नरेन्द्र चौधरी, सुरेन्द्र चौधरी, नरेंद्र सैनी, देवीलाल गुर्जर, मुरारी लाल मीणा, सुरज्ञान मीणा आदि उपस्थित रहे. कार्यक्रम के दौरान छात्र संघ अध्यक्ष सन्नी सैनी, महासचिव विकास मीना, संयुक्त सचिव वीरेन्द्र मीना आदि का भी प्राचार्य द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया. इस दौरान महाविद्यालयी प्रतियोगिता के खिलाड़ियों को अतिथियों ने मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
कार्यक्रम के दौरान राजस्थान विश्वविद्यालय के छत्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी ने छात्र शक्ति को संबोधित करते हुवे कहा कि परिजनों ने हमें कुछ सपनें संजोकर सरस्वती के मंदिर महाविद्यालय में भेजा है. हमें अपने माता-पिता के सपनों को पूरा करना है. मन लगाकर पढ़ाई कर खुद को शिक्षा जगत में स्थापित करना है. ऐसे में सभी छात्र-छात्राएं अपने काम को शत प्रतिशत देकर शिक्षक व परिजनों का नाम रोशन करें. राजस्थान विश्वविद्यालय के अध्यक्ष के सम्बोधन के दौरान छात्रों की भीड़ ने सचिन पायलेट जिन्दाबाद, सचिन पायलेट आई लव यू, डॉ. किरोड़ी जिन्दाबाद, आशा मीना जिन्दाबाद के नारे लगाए. इस पर चौधरी ने अपना सम्बोधन बीच में रोक कर नारे लगा रहे छात्रों से कहा कि आप बोलने दो तो बोलूं. कुछ देर भीड़ के शांत होने पर चौधरी ने अपना सम्बोधन समाप्त किया. इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस व्यवस्था चाक चौबंद रही.
ये भी पढ़ें..
गहलोत समर्थक विधायक ने ही अब खोला मोर्चा, कहा- आर-पार की होगी लड़ाई, याद दिला देंगे छठी का दूध
पूनिया-किरोड़ी की अदावत के बीच PM मोदी का जलवा देखने जुटेंगे हजारों लोग!