सवाई माधोपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में 40 वर्षीय महिला की मौत, शव को देख हड़कंप
Sawai Madhopur News: बाढ़ शाहपुरा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में 40 वर्षीय महिला की मौत की खबर से हड़कंप मच गया.
Sawai Madhopur: मलारना डूंगर थाना क्षेत्र के बाढ़ शाहपुरा गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में 40 वर्षीय महिला की मौत का मामला सामने आया. परिजनों के मुताबिक विषाक्त पदार्थ का सेवन करने से महिला की मौत हुई. उधर, सूचना के बाद मलारना डूंगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतका केली देवी 40 पत्नी प्रभु बैरवा के शव को कब्जे में लेकर मलारना डूंगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां महिला डॉक्टर के अभाव में मृतका का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम नहीं हुआ.
साथ ही जिसके चलते पुलिस ने मृतका के शव को सवाई माधोपुर जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां मृतका का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द किया. एएसआई रूप सिंह ने बताया कि 40 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया. हालांकि परिजनों के द्वारा महिला के विषाक्त पदार्थ सेवन करने से मौत होना बताया जा रहा है पर मामले की गंभीरता को देखते हुए मेडिकल बोर्ड से महिला का पोस्टमार्टम कराया गया.
आपको बता दें कि उधर, सूचना के बाद महिला के पीहर पक्ष के लोग भी अस्पताल पहुंचे और घटना को लेकर जानकारी ली. फिलहाल ससुराल और पीहर पक्ष दोनों की तरफ से पुलिस को किसी भी प्रकार की रिपोर्ट पेश नहीं की गई. एएसआई रूप सिंह ने बताया कि रिपोर्ट देने के बाद मामले की जांच की जाएगी.
Reporter: Arvind Singh
जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
यह भी पढ़ेंः
आखिर क्यों Kangana बोलीं कि 'मेरे पिता सुबह-शाम जय मोदी-योगी कहते हैं', कहीं ये तो नहीं है इरादा ?
Rajasthan Alert: राजस्थानवासियों के लिए भारी रहेगा कल का दिन, इतने घंटों तक गुल रहेगी बिजली