Khandar: सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा कस्बे में खाद की क़िल्लत से जूझ रहे किसानों को जिले में 48 हजार यूरिया खाद के कट्टे पहुंचने से कुछ राहत जरूर मिली है, लेकिन अभी भी किसानों को खाद के लिए लाइन में लगकर घंटो इंतजार करना पड़ रहा है. सवाई माधोपुर जिले को 48 हजार कट्टे यूरिया खाद मिला है, जिसे कृषि विभाग द्वारा पंचायत समिति वार आवश्यकतानुसार आवंटित किया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि जो खाद जिले को मिला है वो मांग के अनुसार ऊंट के मुंह मे जीरा के बराबर है. खाद मिलने की सूचना पर हजारों किसान खाद लेने के लिए सहकारी समिति में उमड़ पड़े भीड़ के चलते खाद वितरित करने में परेशानी उठानी पड़ी. ज्यादा हंगामा बढ़ने पर मौके पर पुलिस बुलाई गई, जिसके बाद पुलिस को थाने से खाद का वितरण करना पड़ा. खाद लेने के लिए हजारों किसानों की भीड़ थाने के बाहर जमा हो गई. ऐसे में पुलिस ने लाईन लगाकर एक आधार कार्ड पर किसानों को दो-दो खाद के कट्टे वितरित किए.


साथ ही किसानों के लिए खाद तो उपलब्ध हो गई, लेकिन जो खाद किसानों को मिला वो किसानों की आवश्यकता के मुताबिक बेहद कम है. ऐसे में ज्यादा खेतिहर किसानों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है और ज्यादातर जगहों पर खाद किसानों को पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल पा रहा है.


बता दें कि किसानों का आरोप है कि खाद के कट्टे की कीमत 266.5 रुपए है, लेकिन किसानों से 300 रुपए वसूल किए जा रहे हैं. जब इस बारे में मीडिया ने सहायक कृषि अधिकारी ज्वाला प्रसाद शर्मा सवाल पूंछा तो उन्होंने मामले से अनभिज्ञता जाहिर करते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया. उधर किसानों को खाद लेने के लिए घंटों तक लाईन में लगना पड़ा.


Reporter: Arvind Singh


जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढ़ेंः 


Shraddha Aftab Murder Case: कसाई खाने में हत्यारे आफताब ने ली थी श्रद्धा के 35 टुकड़े करने की ट्रेनिंग, अब नार्को टेस्ट में उगलेगा मर्डर का सच


Chetan Bhagat on Urfi Javed: चेतन भगत बोले, युवा रजाई में घुसकर देख रहे उर्फी की तस्वीरें, क्या परीक्षा पेपर में आने वाली हैं उर्फी ?


Exclusive: एक्ट्रेस कनिष्क सोनी ने श्रद्धा हत्याकांड से जोड़ी अपनी जिंदगी, कहा- शादी की बात पर बॉयफ्रेंड ने बहुत मारा