Sawai Madhopur: सवाई माधोपुर जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक में शनिवार को उस वक्त अचानक नया मोड़ आ गया, जब विकास के मुद्दे को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों एक साथ एक ही खेमे में शामिल हुए. विधायक और सांसद जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के खिलाफ लामबंद हो गए. बैठक में कांग्रेसी विधायक अशोक बैरवा और भाजपा सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक का बहिष्कार कर दिया. सदन छोड़कर बाहर निकल गए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बहिष्कार करने की घोषणा के साथ ही जैसे ही विधायक और सांसद अपनी कुर्सी छोड़कर निकले, तभी जिला परिषद के सभी सदस्य भी एक-एक करके बाहर आ गए. साधारण सभा की बैठक में मौजूद सभी अधिकारी एक-दूसरे का मुंह ताकते रह गए. जिला परिषद सभागार में साधारण सभा की बैठक का आयोजन किया गया था.


 जिसमें विकास के विभिन्न एजेंडे शामिल किए गए थे, पेयजल, बिजली, सड़क आदि समस्याओं पर लगातार खुलकर वार्ता हुई. इसके पश्चात जब कुछ अधिकारी बैठक में शामिल नहीं हुए तो जिला परिषद के सभी सदस्यों ने इस पर ऐतराज जाहिर किया. तब कलेक्टर ने नदारद अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की भी बात कही. 


इसके बाद जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना द्वारा विकास के कुछ प्रस्ताव को नकार दिए जाने से नाराज कांग्रेसी विधायक अशोक बैरवा और भाजपा सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने एक राय होकर बैठक का बहिष्कार कर दिया.


बहिष्कार करने के साथ ही भाजपा -कांग्रेस के सभी जिला परिषद सदस्य भी सदन छोड़कर बाहर निकल गए. हालांकि जिला कलेक्टर ने सभी सदस्यों और विधायक, सांसद से बैठक में रुकने का आग्रह भी किया. लेकिन जिला कलेक्टर के आग्रह को सभी ने ठुकरा दिया. साथ ही जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के खिलाफ तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करने की भी मांग की. साथ ही विधायक अशोक बैरवा ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री से भी बात की जाएगी. 


Reporter- Arvind Singh


ये भी पढ़ें- सवाई माधोपुरः डीएम ओला की फटकार के बाद चला बामनवास में पीला पंजा, चांदनहोली गांव में अतिक्रमण पर एक्शन