Sawai Madhopur Crime News:मलारना डूंगर थाना क्षेत्र में अवैध बजरी खनन और परिवहन की लगातार शिकायतों के बाद एसडीएम बद्रीनारायण विश्नोई ने पुलिस और माइनिंग विभाग के साथ मिलकर थाना क्षेत्र के शेषा गांव से अवैध बजरी से भरे दो ट्रेलर और एक डंपर को जब्त किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


एसडीएम विश्नोई के नेतृत्व में छापामार कार्रवाई की गई. जिससे बजरी माफियाओं में हड़कंप मच गया इस दौरान अधिकांश बजरी माफिया पुलिस व प्रशासन को चकमा देकर रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए अपने वाहनों को लेकर फरार हो गए. वहीं संयुक्त टीम के द्वारा मौके से दो ट्रेलर और डंपर को जब्त कर पुलिस थाने पहुंचाया. 



एसडीएम बद्रीनारायण विश्नोई ने बताया कि क्षेत्र में लगातार अवैध बजरी खनन और परिवहन की शिकायत मिल रही थी, जिसपर जिला कलेक्टर डॉक्टर खुशाल यादव व एसपी ममता गुप्ता के निर्देशन पर अवैध बजरी के वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई, जो निरंतर जारी रहेगी.



गौरतलब है कि मलारना डूंगर थाना क्षेत्र में लगातार अवैध बजरी खनन और परिवहन नासूर बनता जा रहा है. स्थानीय पुलिस के द्वारा अवैध बजरी के वाहनों पर ठोस कार्रवाई नहीं करने के चलते शुक्रवार सुबह एसपी ममता गुप्ता ने खुद फील्ड में निकाल कर अवैध बजरी परिवहन पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए पुलिसकर्मियों को जमकर फटकार लगाई थी.



वहीं एसपी गुप्ता ने लालसोट कोटा हाईवे से चार ट्रेलर जब्त कर स्थानीय पुलिस को अवैध बजरी के वाहनों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे. जिसपर सीईओ सिटी हेमेंद्र शर्मा के नेतृत्व में भारजा गद्दी गांव के पास से चार अन्य वाहनों को जब्त करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. 


फिर भी अवैध बजरी का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा था. इसी के चलते शुक्रवार रात अवैध बजरी परिवहन की शिकायतों के बाद एसडीएम बद्रीनारायण विश्नोई खुद से शेषा गांव पहुंचे और देर रात तक कार्रवाई करते हुए तीन वाहनों को जप्त किया गया.


यह भी पढ़ें:मानसून की बारिश से दिखी लोगों के चेहरे पर मुस्कान,इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट