Sawai Madhopur News: राजस्थान के सवाईमाधोपुर के बौंली क्षेत्र में कुएं के पास 38 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना के बाद बौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. मामला बौंली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत थडोली के ग्राम पखाला का है. मृतक पखाला गांव निवासी 38 वर्षीय छोटूलाल पुत्र नेनु लाल गुर्जर था.


38 वर्षीय युवक का शव 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मृतक के चचेरे भाई आसाराम गुर्जर ने बताया कि आज सुबह जब वह खेत पर गया तो उसका भाई छोटूलाल उसे वहां अचेत अवस्था में मिला. इसके बाद उसने आसपास के लोगों को व परिवारजनों को मामले की सूचना दी. परिवारजन जब मौके पर पहुंचे तो वहां कुछ घास कटी हुई थी. वहीं छोटूलाल अचेत अवस्था में पड़ा हुआ था. ग्रामीणों के अनुसार उस समय तक छोटूलाल की मृत्यु हो चुकी थी. सूचना के बाद स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि धरतीराज गुर्जर भी मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने मामले की सूचना बौंली थाना पुलिस को दी. सूचना के बाद हेड कांस्टेबल बच्चूसिंह मौके पर पहुंचे.


छोटू लाल का शव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बौली लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसकी मृत्यु की औपचारिक पुष्टि की. सरपंच प्रतिनिधि धरतीराज गुर्जर ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या मामला जहरीले कीटदंश से मौत का लग रहा है. वहीं पुलिस भी प्रकरण को प्रथम दृष्टया सर्पदंश का ही मान रही है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की औपचारिक पुष्टि हो सकेगी.


मौत के कारणों का खुलासा नहीं


ये भी पढ़ें- DD से कर दी लाखों रुपए की ठगी, ऐसे बिछाया था जाल, खुद कहा- सेल्स मैनेजर हूं


बहरहाल बौली थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. सरपंच प्रतिनिधि धरतीराज गुर्जर ने बताया कि मृतक छोटू लाल पुत्र नेनु लाल गुर्जर अविवाहित था. उसका भाई भी विकलांग है. ऐसे में खेती व मजदूरी करके ही वह अपने परिवार का पालन पोषण करता था. मृतक छोटू लाल के परिवार की आर्थिक स्थिति भी बेहद खराब है. ऐसे में स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि व ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है.