Sawai Madhopur: मलारना डूंगर कस्बे के इंदिरा कॉलोनी में शॉर्ट सर्किट के चलते अलसुबह एक मकान में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आग की तेज लपटों को देखकर पीड़ित परिवार के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और बिजली सप्लाई बंद कराकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. 


यह भी पढे़ं- बौंली में डंपर की टक्कर से बाइक सवार तीन घायल, मनोज का एक पैर बुरी तरह जख्मी


 


पड़ोसी रूपसिंह बैरवा ने बताया कि शॉर्ट सर्किट के चलते अचानक लगी आग से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. आग की तेज लपटों के बीच कमरे में गैस सिलेंडर रखा हुआ था, जहां पड़ोसी रूपसिंह बैरवा ने जान हथेली में लेकर कमरे में रखे सिलेंडर को बाहर निकालकर रास्ते में पटक कर सिलेंडर पर गीला कपड़ा डाला अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता. 


नुकसान को लेकर मुआवजे की मांग 
कमरे से सिलेंडर बाहर निकालकर आसपास के ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया. पीड़ित मुकेश बैरवा पुत्र हरिनारायण बैरवा ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लगने से उसके मकान में रखा करीब 30- 40 हजार रुपये का घरेलू सामान जलकर आग की भेंट चढ़ गया. वहीं, मकान में रखी 40 हजार रुपये की नगदी जल गई. फिलहाल पीड़ित मुकेश ने प्रशासन से आगजनी में हुए नुकसान को लेकर मुआवजे की मांग की.


Reporter- Arvind Singh


सवाई माधोपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.