सुसाइड के लिए चंबल नदी में कूदा था युवक, मगरमच्छ को देखते ही बोला- बचाओ-बचाओ
Sawai madhopur News: राजस्थान में सवाई माधोपुर जिले के खंडार उपखण्ड क्षेत्र में मध्यप्रदेश और राजस्थान की सीमा का बंटवारा करने वाली चंबल नदी पर बने ब्रिज से मध्यप्रदेश निवासी एक 25 वर्षीय युवक ने छलांग लगाकर खुदकुशी करने की कोशिश की. इसके बाद युवक पर मगरमच्छ ने हमला करने का प्रयास किया पर समय रहते पर्यटकों को चंबल घड़ियाल में घुमाने ले जा रहीं बोटट मौके पर पहुँच गयी और युवक की जान बच गयी.
Sawai Madhopur News: सवाई माधोपुर जिले के खंडार उपखण्ड क्षेत्र में मध्यप्रदेश और राजस्थान की सीमा का बंटवारा करने वाली चंबल नदी पर बने ब्रिज से मध्यप्रदेश निवासी एक 25 वर्षीय युवक ने छलांग लगाकर खुदकुशी करने की कोशिश की. इसके बाद युवक पर मगरमच्छ ने हमला करने का प्रयास किया पर समय रहते पर्यटकों को चंबल घड़ियाल में घुमाने ले जा रहीं बोटट मौके पर पहुँच गयी और युवक की जान बच गयी.
वोट चालक पहलवान मीणा और हेमराज गुर्जर ने बताया की पर्यटकों को घड़ियाल मगरमच्छ दिखाने के दौरान पानी मे हाथ पैर मार रहे युवक पर उनकी नजर पड़ गयी. युवक से सिर्फ 5 फीट की दूरी पर ही मगरमच्छ तैर रहा था. बोट युवक के पास पहुंचते ही मगरमच्छ ने हमला करने का प्रयास किया पर बोट बीच में आ जाने से युवक की जान बच गयी. वोट को युवक के समीप ले जाकर युवक को डूबने से बचाया और किनारे लाकर बाहर निकाला. युवक के मध्यप्रदेश का निवासी होने के चलते युवक को श्योपुर जिले के मानपुर थाना अंतर्गत सामरसा चौकी पुलिस को सुपुर्द कर दिया.
राजस्थान-मध्यप्रदेश की सीमा पर बने पाली ब्रिज से आत्महत्या का यह कोई पहला मामला नहीं है. पूर्व में भी कहीं युवक युवतियों सहित प्रेमी जोड़ों ने ब्रिज से छलांग लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली. बीते दिन भी युवक ने ब्रिज के ऊपर लगे जाल से चंबल नदी में कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की पर बच गया. इसके बाद पानी मे भी मगरमच्छ द्वारा हमले की कोशिश हुई पर चंबल घड़ियाल में बोट सफारी करवा रहे चालक की सूझबूझ से युवक की दूसरी बार जान बच गयी, जिसके बाद युवक को सुरक्षित बाहर निकाला गया.
युवक मध्यप्रदेश के गोपालपुर गांव निवासी 25 वर्षीय अंजली मीणा पुत्र पप्पू लाल मीणा है, जिसे घड़ियाल कर्मचारियों ने मध्यप्रदेश पुलिस को सुपुर्द कर दिया.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!