सवाई माधोपुर की जनता से झोली फैलाकरआशा मीणा ने मांगा वोट, दिल खोल के जनता ने दिया समर्थन
jaipur news: निर्दलीय प्रत्याशी आशा मीणा ने सवाई माधोपुर की जनता से झोली फैलाकर वोट मांगे है .स्थानी नेता को जिताने के लिए समर्थन की अपील की.
Sawai Madhopur news- सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र का चुनाव त्रिकोणिय मुकाबला होने से ओर रोचक बन गया है. कांग्रेस-भाजपा प्रत्याशी अपने अपने पक्ष में वोट की मांग कर रहे है. इसी कड़ी में स्थानीय निर्दलीय प्रत्याशी आशा मीणा ने जिले की जनता से झोली फैलाकर अपने पक्ष में वोट मांगे. साथ ही आशा मीणा को भी जनता ने बढ़- चढ़कर समर्थन देने का वादा किया.
आशा मीणा नेकई गांवों में किया जनसंपर्क
20 साल पहले भाजपा के प्रत्याशी ने कहां था, सवाई माधोपुर को चंडीगढ़ बना दूंगा. क्या आपको लगता है कि सवाई माधोपुर चंडीगढ़ बन गया? सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र में हर बार बाहरी प्रत्याशी आता है और आपका मत और आपके वोट लेकर बाहर चला जाता है. इस बार आप मेरे ऊपर विश्वास रखकर मुझे अपना मत व समर्थन दे. मैं आपके बीच की आपकी बेटी आपकी बहन स्थानीय प्रत्याशी हूं., मैं आपके हर सुख दुख पिछले 5 वर्षों से साथ रही हूं आपकी हर सुख दुख को समझता हूं और आगे भी इसी प्रकार सवाई माधोपुर की जनता की सेवा मेरे द्वारा अविरल रूप से रहेगी.
हजारों की संख्या में आमजन हुए शामिल
इस अवसर पर आशा मीणा के साथ शहरी क्षेत्र के सैकड़ो कार्यकर्ताओं,आमजन,सर्वसम्माज के प्रभुधजन व पंच पटेलो का काफिले को समर्थन मिला., मलाना चौड़ में व मलारना डूंगर में मीणा ने अपने साथ हजारों की संख्या में आमजन व कार्यकर्ताओं के साथ मुख्य बाजार में घर-घर जनसंपर्क किया. आशा मीणा ने महिलाओं व युवाओं के बीच मिलकर उनका अभिवादन में स्वागत स्वीकार किया.
यह भी पढ़ेंः
Rajasthan के चुनावी रण में उतरे आरपीएससी के दो सदस्य, बीजेपी ने मांगा इस्तीफा
हमारा मुकाबला BJP से नहीं, ED, CBI और इनकम टैक्स से है, सीएम ने ये क्यों कहा? जानिए