सवाई माधोपुर: विधायक दानिश अबरार की अध्यक्षता में आयोजित हुई नगर परिषद बोर्ड बैठक,लिए गए ये निर्णय
सवाई माधोपुर न्यूज: सभापति राजबाई बैरवा एवं विधायक दानिश अबरार की अध्यक्षता में नगर परिषद बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. साथ ही नए वाहन लेने के लिए कमेटी का गठन हुआ.
Sawai Madhopur: सवाई माधोपुर जिला परिषद सभागार में आज नगर परिषद की बोर्ड बैठक आयोजित हुई . नगर परिषद सभापति राजबाई बैरवा एवं विधायक दानिश अबरार की अध्यक्षता में आयोजित हुई नगर परिषद बोर्ड बैठक में शहर की साफ सफाई ,सुंदरता एवं मूलभूत सुविधाओं सहित शहर के विकास को लेकर विभिन्न मुद्दों पर खुलकर चर्चा हुई.
ये निर्णय लिए गए
कांग्रेस एवं भाजपा सहित निर्दलीय व मनोनीत पार्षदों ने शहर के विकास को लेकर विभिन्न एजेंडों पर खुलकर अपनी राय एवं सुझाव रखे. जिनपर नगर परिषद अधिकारियों एवं पार्षदों ने खुलकर चर्चा की. बोर्ड बैठक के दौरान ,रोड लाइट ,सफाई , पेयजल , सड़क ,शमशान भूमि की बाउंड्री वाल ,सार्वजनिक पार्क विकसित करने ,मुख्य बाजारों एवं कॉलोनियों से अतिक्रमण हटाने ,शहर में पार्किंग स्थल बनाने , थोक सब्जी मंडी को अमरूद मंडी में शिफ्ट करने ,सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेताओं एवं सब्जी लेने आने वाले लोगों के लिए सुविधाएं विकसित करने ,सार्वजनिक शौचालय एवं प्याऊ की देखरेख करने ,नगर परिषद के खाली पड़े भूखंडों से अतिक्रमण हटाकर तार फेंसिंग करने सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर अहम निर्णय लिए गए.
इस दौरान नगर परिषद के सामुदायिक भवनों को शादी विवाह ,मरण-मौत के अवसर पर आमजन को निशुल्क उपलब्ध करवाने ,वार्डों में सड़कें बनवाने , नाली निर्माण करवाने ,हम्मीर सर्किल पर बनने वाले द्वार का नाम श्री त्रिनेत्र गणेश महाद्वार रखने सहित कई निर्णय लिए गये. साथ ही नगर परिषद में कबाड़ हो रहे पुराने एवं कंडम समान की नीलामी करने ,नई जेसीबी मशीन एवं मृत पशुओं को उठाने के लिए नए वाहन लेने के लिए कमेटी बनाई गई .
आमजनता के हित को सर्वोपरि रखकर कार्य करने की अपील
बोर्ड बैठक के दौरान सभापति एवं विधायक ने सभी पार्षदों से शहर के विकास के लिये एक जुट होकर एवं आमजनता के हित को सर्वोपरि रखकर कार्य करने की अपील की गई.इस दौरान नगर परिषद अधिकारियों के साथ ही नगर परिषद के भाजपा - कांग्रेस सहित निर्दलीय एवं मनोनित पार्षद मौजूद रहे .
हफ्ते में एक बार जरूरी है दहाड़े मारकर रोना, जानें फायदे
आम खाने के बाद गलती से भी न खाएं ये चीजें, आपको अस्पताल पहुंचा देंगी!