Sawai Madhopur News: सवाई माधोपुर विधायक व कृषि मंत्री डॉक्टर किरोडी लाल मीणा मंगलवार को मलारना डूंगर उपखंड क्षेत्र के दौरे पर रहे. इस दौरान मंत्री मीणा ने सबसे पहले खिरनी नगरपालिका मुख्यालय के चामुंडा माता मंदिर परिसर व मलारना डूंगर उपखंड मुख्यालय अग्रवाल धर्मशाला और मलारना चौड़ कस्बे के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में मंत्री आपके द्वार एवं जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित कर लोगों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को त्वरित समस्या समाधान के निर्देश दिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राहत प्रदान करना सरकार की पहली प्राथमिकता
कार्यक्रम के दौरान कृषि मंत्री डॉ किरोडीलाल मीणा ने कहा कि आमजन के द्वार पर जाकर उनकी जनसुनवाई कर राहत प्रदान करना सरकार की पहली प्राथमिकता है. उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि पूर्ण संवेदनशीलता के साथ जनसुनवाई कर निर्धारित समय में परिवादों का निस्तारण किया जाए. 
जनसुनवाई के दौरान बिजली कटौती का मुद्दा छाया रहा कृषि मंत्री को ग्रामीणों ने बिजली कटौती की शिकायत करते हुए कहा कि वर्तमान में घरेलू और थ्री फेज बिजली की लगातार कटौती की जा रही है. जिसपर मंत्री मीणा के तीखे तेवर नजर आए उन्होंने अधिकारियों के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए बिजली अधिकारियों को जमकर फटकार लगाते हुए सस्पेंड करने की धमकी दी.


करीब 3 घंटे तक जनसुनवाई आयोजित 
मंत्री आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मलारना डूंगर उपखंड मुख्यालय पर करीब 3 घंटे तक जनसुनवाई आयोजित हुई. जनसुनवाई के दौरान बिजली, सड़क,शिक्षा,चिकित्सा, अतिक्रमण सहित अन्य समस्याओं के दर्जनों परिवाद सामने आए. जिसपर मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल समस्या समाधान करने के निर्देश दिए.




यह भी पढ़ें:खनन माफिया ने पटवारी को बंधक बनाकर किया मारपीट,आरोपियों की गिरफ्तारी की उठी मांग