Sawai Madhopur: सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर रेलवे स्टेशन के नजदीक सिटी मॉल की छत से गिरने से एक युवक की मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची मानटाउन थाना पुलिस ने शव को कब्जे में कर जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया. घटना के दौरान मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शराब के नशे में धुत था मृतक 


बताया जा रहा है कि युवक शराब के नशे में था और सिटी मॉल की छत पर चढ़ गया. इसी दौरान संभवतया युवक का संतुलन बिगड़ गया और युवक सिटी मॉल की छत से नीचे गिर गया. जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक के दाहिने हाथ पर ओम प्रकाश लिखा हुआ है.


फिलहाल मृतक की पहचान नहीं


मृतक की उम्र करीब 22-23 वर्ष है ,मृतक ने पीले रंग की टीशर्ट एंव नीले रंग की जिंस पहन रखी है. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हुई है. पुलिस मृतक की शिनाख्त के प्रयास में जुटी हुई है.


दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार


वहीं सवाईमाधोपुर में 28 जून को बौंली थाना पर दर्ज हुए नाबालिग किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म प्रकरण में बौंली थाना पुलिस को सफलता हाथ लगी है.बौंली थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वारदात में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.कार्रवाई सर्कल ऑफिसर मीना के नेतृत्व में अंजाम दी गई.पुलिस टीम ने आरोपी बाबूलाल मीणा निवासी खिरखड़ी को भेडोली रोड से गिरफ्तार किया.


डिप्टी मीना मीणा ने बताया कि 27 जून 2023 को रात्रि 1 बजे बौंली थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 16 वर्षीय किशोरी अपने घर के बाहर शौच के लिए गई हुई थी. तभी वहां दो लड़के पहुंचे और किशोरी को जबरन मोटरसाइकिल पर बैठाकर बौंली के संस्कृत महाविद्यालय के समीप स्थित एक किराए के कमरे में ले गए.


यह भी पढ़ें- 


राजस्थान मौसम विभाग ने दी जोरदार बारिश की चेतावनी, जानें अपने जिले का हाल


राजस्थान में जल्द जारी होंगे नए जिलों के नोटिफिकेशन,राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने दिए संकेत