Sawai madhopur News:मकान पर गिरी आकाशीय बिजली,छत में आया दरार,दहशत में आए लोग
Sawai madhopur News:राजस्थान के सवाई माधोपुर में बीती रात अचानक मौसम खराब हो गया और तेज गर्जना के साथ हल्की बारिश हुई , इस दौरान आकाश में तेज गर्जना हुई और कड़ाके की बिजली चमकी.
Sawai madhopur News:राजस्थान के सवाई माधोपुर में बीती रात अचानक मौसम खराब हो गया और तेज गर्जना के साथ हल्की बारिश हुई , इस दौरान आकाश में तेज गर्जना हुई और कड़ाके की बिजली चमकी , खराब मौसम के दौरान जिला मुख्यालय के पुराने शहर के राजबाग इलाके में एक मकान पर आकाशीय बिजली गिर गई.
आकाशीय बिजली गिर गई
जिससे मकान की छत क्षतिग्रस्त हो गई और पानी की टंकी टूट गई ,वहीं आकाशीय बिजली गिरने से मकान में लगे बिजली के उपकरण फूक गए. हालांकि इस दौरान गनीमत यह रही कि कोई जनहानि नहीं हुई. विगत रात करीब साढे़ आठ बजे मकान मालिक गिरीश बिड़ला खाना खाकर घरवालो के साथ घर में बैठे हुए थे.
मकान की वायरिंग जली
इसी दौरान अचानक मौसम का मिजाज बिगड़ा और हल्की बारिश हुई .तभी अचानक जोरदार बिजली कड़कने की आवाज सुनाई दी. जिससे उनके मकान के बिजली के उपकरण खराब हो गए. मकान पर बिजली गिरने से मकान की वायरिंग जल गई.
कोई भी जनहानी नहीं
इसी के साथ बिजली के बोर्ड, कूलर सहित अन्य बिजली उपकरण भी जल गये . वहीं बिजली गिरने से मकान की छत पर दरार भी आ गई और मकान की छत में छेद तक हो गया .साथ ही कूलर, बिजली का मीटर औऱ पानी की टंकी क्षतिग्रस्त हो गए.गनीमत ये रही कि आकाशीय बिजली गिरने से कोई जनहानी नहीं हुई.
यह भी पढ़ें:Jaipur News:15 सालों से जयपुर के 19 इलाकों में गंदे पानी की सप्लाई,प्रशासन के पास क्यों नहीं है समाधान?