Lok Sabha Chunav 2024:कांग्रेस प्रत्याशी सीपी जोशी ने जहाजपुर में किया सभा को संबोधित,कहा-यह चुनाव इलाके की तरक्की व तकदीर..
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2203405

Lok Sabha Chunav 2024:कांग्रेस प्रत्याशी सीपी जोशी ने जहाजपुर में किया सभा को संबोधित,कहा-यह चुनाव इलाके की तरक्की व तकदीर..

Lok Sabha Chunav 2024:राजस्थान के जहाजपुर भीलवाड़ा लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में शनिवार को बस स्टैंड पर चुनावी आमसभा का आयोजन किया गया.

Rajasthan Lok Sabha Election 2024

Lok Sabha Chunav 2024:राजस्थान के जहाजपुर भीलवाड़ा लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में शनिवार को बस स्टैंड पर चुनावी आमसभा का आयोजन किया गया. जिसमें पुर्व बीज निगम अध्यक्ष धीरज गुर्जर कहा कि डॉ सीपी जोशी ने पुरा किया पानी का वादा अब रोज़गार दिलाने का इरादा.

सभा को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी सीपी जोशी ने कहा कि यह चुनाव हमारे इलाके की तरक्की व तकदीर बदलने का चुनाव है. देश चलता है नीति बनाने से, भाजपा का उम्मीदवार खड़े होकर यह कभी नहीं कहता कि इस इलाके में नौजवान को रोजगार देना है.हमारी सरकार ने पिछले दस सालों में यह कार्य करवाएं जनता के बीच जाकर उनको गिनवाते लेकिन भाजपा सांसद ने क्षेत्र के विकास के लिए कुछ नही किया‌‌ तो क्या कहेंगे. 

कांग्रेस पार्टी ने देश में लाखों लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया है जब से भाजपा सत्ता में आई है बेरोज़गारी दूर नहीं कर पाई है क्योंकि इनके पास नीति नहीं है. मंदिर बनाने से देश नहीं चलता. अगर मोदी की गारंटी होती तो भीलवाड़ा लोकसभा से छः लाख वोटों से जीतने वाले का टिकट नहीं काटते.

पुर्व बीज निगम अध्यक्ष धीरज गुर्जर ने बताया कि यह चुनाव रोजगार उन्नति तरक्की का चुनाव है. 2019 के लोकसभा चुनाव में डॉ सीपी जोशी ने कहा था कि आप मुझे वोट दो मैं आपको अपनी दूंगा. और इन्होंने सौगंध ली थी कि जब तक भीलवाड़ा के लोगों को चंबल का पानी नहीं मिल जाता तब तक यहां से चुनाव नहीं लड़ूंगा. यह होती है गारंटी वाली बात इन्होंने जो कहा वह करके दिखाया है. अब क्षेत्र में रोजगार दिलाने का इरादा कर रहे हैं तो यह है सच में पूरा करेंगे.

पुर्व मंत्री रामलाल जाट सांसद पद का महत्व क्या होता है यह भीलवाड़ा के लोगों को सीपी जोशी ने लोगों को बताया लोकसभा क्षेत्र के 22 लाख मतदाताओं की आवाज बुलंद करने में सक्षम है जो कि इन्होंने कर के दिखाया. 

चंबल का पानी लाने के लिए सीपी जोशी ने चार साल तक पीने के पानी के लिए लड़ाई लड़ी जिसके चलते लोकसभा क्षेत्र के लोगों को आज पीने का पानी मिला.

पुर्व मंत्री अशोक बैरवा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में झूठ जीता है सत्य हारा गहलोत सरकार ने सभी लोगों को लाभ पहुंचाया लेकिन जनता को भाजपा के लोगों ने बरगला कर झूठे वादे कर चुनाव जीत गए. किसानों के साथ मोदी ने छलावा किया है जिसका बदला लेना का मौक़ा मिला है इसमें चुक ना करें‌‌. 

अक्षय त्रिपाठी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जो चूक हुई थी उसको सुधार करने का मौका आया है. कांग्रेस को ही वोट देने पर 36 ही कौम का विकास होगा. नीरज गुर्जर ने कहा कि जहाजपुर कोटड़ी विधानसभा सीट पर की पकड़ मजबूत है जिसके चलते विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के नेता धीरज गुर्जर को हराने के लिए खुद प्रधानमंत्री मोदी को आना पड़ा.

इस आमसभा में देवेंद्र सिंह पूर्व डीआर पृथ्वीराज मीणा, सरपंच बनवारी लाल शर्मा, मुकेश जाट, बाबूलाल मीणा, अजीत मीणा, मुकेश वैष्णव, छीतर धाकड़, सादिक पठान, पार्षद सिराज आसाम, अनिल उपाध्याय, बाबूलाल खटीक, दीपक पंचोली सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

यह भी पढ़ें:Lok Sabha Chunav 2024:पहुंचो बूथ,करो मतदान थीम पर मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन,75 फीसदी मतदान प्रतिशत पहुंचाने का है प्रयास 

 

Trending news